UP दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों को रेलवे का तोहफा, त्योहार स्पेशल एसी ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट
Indian Railways भारतीय रेलवे ने यात्रियों के त्योहार स्पेशल एसी ट्रेनों का संचालन का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है। इसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगा। इन ट्रेनों में फिलहाल कंफर्म टिकट मिल रहा है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दशहरा और दिवाली पर घर जाना है तो उत्तर रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली त्योहार स्पेशल एसी ट्रेनों में टिकट बुक करा लें। इन ट्रेनों में फिलहाल कन्फर्म टिकट मिल रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि विशेष ट्रेनों में से तीन गाजियाबाद जंक्शन से भी गुजरेंगी।
आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल वातानुकूलित आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन (01671) तीन अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे उधमपुर पहुंचेगी।
हरियाणा और दिल्ली के बीच भी सफर आसान होगा
उधमपुर से ट्रेन (01672) चार अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात 10:10 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और अगले दिन सुबह 11:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
एसी होंगी सभी ट्रेनें
वहीं, हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन (04490) तीन अक्टूबर से सात नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को रात 09:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
गाजियाबाद से लेकर बरेली तक यात्री होंगे लाभान्वित
लखनऊ से ट्रेन (04489) छह अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 07:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
दिल्ली से लखनऊ जाना होगा आसान
इसके अलावा, आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। आनंद विहार से ट्रेन (04494) पांच अक्टूबर से नौ नवंबर तक हर बुधवार को रात 09:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
यूपी के कई शहरों में होगा ठहराव
लखनऊ से ट्रेन (04493) चार अक्टूबर से आठ नवंबर तक हर मंगलवार को 07:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद,बरेली स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।