Weather Update: जाते-जाते मानसून ने दिया दिल्ली-एनसीआर को बड़ा झटका, बारिश को लेकर पढ़िये IMD का पूर्वानुमान
Monsoon 2020 दिल्ली और एनसीआर के शहरों से आगामी दो से तीन दिन के दौरान मानसून 2022 विदा हो जाएगा। इसके बाद बारिश होने के आसार नहीं के बराबर है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से ही बारिश होने की संभावना है।
नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। जुलाई और अगस्त में निराश करने वाले मानसून 2020 को लेकर ताजा खबर यह है कि अब इसकी दिल्ली-एनसीआर से विदाई हो गई है। कुल मिलाकर अब मानसून की बारिश नहीं होगी।
दिनभर छाए रहेंगे आंशिक रूप से बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं के बराबर हैं। सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34 और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
अगले 5 दिन दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर से मानसून विदा होने जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह के अंत तक मानसून विदा हो जाएगा। इसके साथ साथ अगले पांच छह दिन तक बरसात होने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद 25 या 26 सितंबर को एक बार फिर हल्की बरसात होने के आसार हैं।
रविवार को बढ़े तापमान ने किया परेशान
उधर, दो दिनों से शुष्क मौसम बने रहने के कारण रविवार को उमस भरी गर्मी महसूस हुई और तापमान में भी थोड़ी वृद्धि देखने को मिली। दिन भर धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 34.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 56 से 96 प्रतिशत रहा।
कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में रही हवा
बरसात के थमते ही दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। यह बात अलग है कि अभी यह वृद्धि कुछ खास नहीं है, लेकिन वर्षा खत्म होने और हवा की दिशा बदलने से अगले कुछ दिनों के दौरान इसमें उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिल सकता है।
फिलहाल राहत मिलती रहेगी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली एवं फरीदाबाद को छोड़ दें तो रविवार को एनसीआर में अन्य जगहों का एयर इंडेक्स 100 से नीचे ही रहा। हवा की गुणवत्ता संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई गई। सफर इंडिया का कहना है कि वर्षा का दौर थमने से हाल फिलहाल वायु प्रदूषण की यही श्रेणी बने रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स
- दिल्ली - 119
- फरीदाबाद - 145
- गाजियाबाद - 92
- ग्रेटर नोएडा - 76
- गुरुग्राम - 99
- नोएडा - 81
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।