Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में रुपये छोड़कर भगवद्गीता चुरा ले गया चोर, श्रद्धालुओं में गुस्सा; प्रदर्शन की चेतावनी

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:57 PM (IST)

    भारतीय सनातन सेवा संस्थान द्वारा प्रताप विहार में 15 दिसंबर से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। हरिद्वार स्थित मोहन गोकुलधाम के पीठाधीश्वर कृष्ण संजय यहां पर भागवत कथा कहते हैं। उनके पास 400 साल पुरानी भगवद् गीता है जिसे पढ़कर वह कथा कहते हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों लोग कथा सुनने के लिए आते हैं। चोर इसी भगवद्गीता को चुरा ले गया।

    Hero Image
    गाजियाबाद में रुपये छोड़कर भगवद्गीता चुरा ले गया चोर।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रताप विहार ई-ब्लॉक के रामलीला मैदान में आयोजित भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को 400 साल पुरानी भगवद् गीता चोरी कर ली गई। इससे श्रद्धालुओं में रोष उत्पन्न हो गया। उन्होंने चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है। 24 घंटे में वारदात का पर्दाफाश न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर श्रद्धालुओं को शांत कराया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सनातन सेवा संस्थान द्वारा प्रताप विहार में 15 दिसंबर से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। हरिद्वार स्थित मोहन गोकुलधाम के पीठाधीश्वर कृष्ण संजय यहां पर भागवत कथा कहते हैं। उनके पास 400 साल पुरानी भगवद् गीता है, जिसे पढ़कर वह कथा कहते हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों लोग कथा सुनने के लिए आते हैं। 

    व्यास पीठ पर भगवद्गीता नहीं मिली

    गुरुवार की रात को भागवत कथा का पांचवां दिन था। रात को सभी लोग कथा खत्म होने पर घर गए। व्यास पीठ पर रखी भगवद् गीता रखी थी, यहां पर सुरक्षा के मद्देनजर दो लोगों की ड़्यूटी लगाई गई थी। रात को वह दोनों सो गए। छह दिन शुक्रवार सुबह दस बजे जब पुजारी वहां पर पहुंचे तो व्यास पीठ पर भगवद्गीता नहीं मिली। वहां पर चढ़ाए गए रुपये और फल रखे मिले। 

    पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

    लोगों का आरोप है कि रुपये और फल न चोरी कर सिर्फ भगवद्गीता को चोरी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई है। चोरी की सूचना पर श्रद्धालुओं की भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। भारतीय सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस की एक टीम को चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'एक आदमी की वजह से आज इस स्थिति में आ गए...', दंपती की सुसाइड नोट में सामने आया यह सच