Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के 8 साल बाद इंजीनियर पति बोला- मुझे महिला बनना है, पत्नी के उड़े होश; इसके बाद जो हुआ...

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 09 Jan 2025 06:04 PM (IST)

    पढ़िए एक हैरान कर देने वाली कहानी जहां एक मैकेनिकल इंजीनियर पति ने 8 साल बाद पत्नी के कपड़े पहनने शुरू कर दिए। जानिए कैसे इस अनोखे मामले ने उनके रिश्ते को प्रभावित किया और आखिरकार तलाक तक कैसे पहुंच गया। गाजियाबाद की यह चौंकाने वाली घटना आपको भी काफी सोचने पर मजबूर कर देगी। आखिर क्या है पूरा मामला...

    Hero Image
    गाजियाबाद में शादी के आठ साल बाद पति बन गया महिला।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मैकेनिकल इंजीनियर से शादी कर हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन बीता रही एक महिला को उसके पति ने आठ साल बाद एक दिन कहा कि वह भी उसकी तरह साड़ी पहनेगा और मेकअप करेगा। पत्नी ने समझा मजाक कर रहे हैं, लेकिन पति ने कहा सचमुच मुझे तुम्हारी साड़ी पहननी है और अब मैं रोजाना तुम्हारे ही कपड़े पहना करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने अपने पति को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसका पति मानने को तैयार नहीं हुआ। उसने महिला बनने के लिए अपना इलाज भी कराना शुरू कर दिया। अब महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है। परेशान होकर महिला ने उसे तलाक के लिए राजी किया। दोनों ने सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है।

    धीरे-धीरे पति का व्यवहार बदलता गया

    राजनगर एक्सटेंशन निवासी युवती की शादी मई 2013 में बहुराष्ट्रीय कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर युवक के साथ हुई थी। शादी के वर्ष 2017 में एक बेटा भी हुआ। सबकुछ ठीक चल रहा था इसी बीच महिला के पति को कंपनी के काम से वर्ष 2021 में बेंगुलरू जाना हुआ। वापस आने के बाद उसका व्यवहार बदला हुआ था। उसने शुरूआत पत्नी की तरह कपड़े पहनने से की। उसके बाद महिला की तरह ही बात करना और व्यवहार करना शुरू कर दिया।

    दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए दिया प्रार्थन पत्र

    महिला ने उसे समझाने का खूब प्रयास किया, लेकिन उसका पति मानने को तैयार नहीं हुआ। स्वजन ने भी इंजीनियर को समझाने में कई दिन लगाए, लेकिन सब व्यर्थ गए। थक हारकर महिला ने पति से तलाक लेने के लिए कहा और अपने मायके जाना शुरू कर दिया। महिला के पति ने शुरूआत में तलाक के लिए मना किया, लेकिन बाद में तैयार हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है।

    इंजीनियर ने अपनी पत्नी को 18 लाख रुपये भी दे दिए हैं। महिला के पति ने अपनी पोस्टिंग भी बेंगलुरू में करा ली है। महिला ने गुजारे के लिए निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी है। दोनों वर्ष 2021 से ही अलग रह रहे हैं। इसी महीने फैमिली कोर्ट दोनों की तलाक की अर्जी पर फैसला करेगी।

    नाम भी बदल लिया, आधार में भी नाम बदलवाया

    महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है और आधार कार्ड में भी अपना लिंग परिवर्तित करा लिया है। डाक्टरों से उसका इलाज चल रहा है। शीघ्र ही उसकी सर्जरी भी होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- 416 पति-पत्नियों के बीच होने वाला था तलाक... लेकिन ऐसे बच गए सभी दंपती रिश्ते; हर कोई हैरान