Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    416 पति-पत्नियों के बीच होने वाला था तलाक... लेकिन ऐसे बच गए सभी दंपती रिश्ते; हर कोई हैरान

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 10:54 AM (IST)

    गाजियाबाद में पुलिस काउंसलिंग की मदद से 416 दंपतियों के रिश्ते टूटने से बच गए। महिला थाने में एक साल में कुल 1744 दंपती के बीच विवाद के मामले सामने आए। इनमें से अधिकतर मामलों में फरियादी महिला ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने इनमें से 416 मामलों में दंपती के बीच विवाद को काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराकर समाप्त कराया।

    Hero Image
    पुलिस की काउंसिलिंग से एक साल में 416 दंपती के रिश्ते टूटने से बचे। फाइल फोटो

    अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। दंपती के बीच छोटे-छोटे झगड़े अक्सर बड़ा रूप ले लेते हैं। कई बार शादी के कुछ साल बाद ही तलाक की नौबत आ जाती है। गाजियाबाद में एक साल में दंपती के बीच विवाद के 1,700 से अधिक मामले सामने आए। इनमें महिला थाना पुलिस ने 416 दंपती के रिश्ते को टूटने से बचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला थाने में एक साल में कुल 1,744 दंपती के बीच विवाद के मामले सामने आए। इनमें से अधिकतर मामलों में फरियादी महिला ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने इनमें से 416 मामलों में दंपती के बीच विवाद को काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराकर समाप्त कराया है।

    महिला थाने में काउंसिलिंग जारी

    महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी ने बताया कि जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच 1,701 में से 1,301 कुल शिकायतें अलग-अलग माध्यमों से निस्तारित की गईं और 443 मामलों में अभी महिला थाने में काउंसिलिंग जारी है। प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा मामले में समझौता हो सके।

    केस स्टडी-1

    कुत्ते को शांत कराने को कहा तो पति ने पीट दिया

    टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने चार सितंबर को पुलिस से शिकायत कर बताया कि दो साल पहले उसकी शादी दिल्ली के युवक से हुई थी। शादी के बाद ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाता था। दो सितंबर को वह बेटी को दूध पिला रही थी, इस दौरान घर में कुत्ता भौंकने लगा।

    उन्होंने कुत्ते का शांत कराने के लिए कहा तो पति ने मारपीट की और अगले दिन घर से निकाल दिया। पति महिला को साथ में रखने के लिए राजी नहीं हो रहा था। इस मामले में शिकायत मिलने पर दारोगा योगेंद्र पाल सिंह ने काउंसिलिंग कर दोनों पक्षों में समझौता कराया और दंपती अब साथ रह रहे हैं।

    केस स्टडी-2

    बेटे को देखने पिता नहीं आया तो हुआ विवाद

    सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने 22 दिसंबर को पुलिस से शिकायत कर बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी हापु़ड़ के युवक से हुई थी। शादी के बाद पहले उन्होंने बेटी फिर बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के वक्त महिला मायके में थी, पति उसे देखने के लिए नहीं आया। उसका इलाज भी नहीं कराया, इससे दोनों में विवाद हो गया था।

    महिला ने बताया कि 22 दिसंबर को दहेज की मांग को लेकर उनको प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया। इस मामले में शिकायत पर महिला थाने में कार्यरत काउंसलर दारोगा याेगेंद्र पाल सिंह ने दंपति को समझाकर दोनों के बीच समझौता कराया।

    शिकायतें प्राप्त - मुकदमें - निस्तारण कोर्ट व अन्य माध्यम से - समझौता - कुल निस्तारण - काउंसिलिंग जारी

    पुलिस आयुक्त कार्यालय के माध्यम से - 90 - 25 - 21 - 29 - 75 - 15

    डीएम सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालय के माध्यम से - 189 - 19 - 102 - 47 - 168 - 21

    महिला थाने में की गईं शिकायतें - 418 - 45 - 106 - 184 - 335 - 83

    डाक के माध्यम से प्राप्त शिकायतें - 1,047 - 27 - 541 - 155 - 723 - 324

    कुल शिकायतें - 1,744 - 116 - 770 - 415 - 1,301 - 443