Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में चाय बनाने में देरी पर हैवान बना पति, तलवार से काटकर की पत्नी की हत्या; चीख सुनकर पहुंचे बच्चे पर भी किए वार

    By Vikas VermaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:40 PM (IST)

    मंगलवार सुबह सुंदरी चाय बनाने के लिए छत पर चूल्हे के पास बैठी थी। इसी बीच आरोपित वहां आया तो चाय मांगने लगा। चाय बनाने में देरी हुई तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। चीख सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपित ने उनपर भी वार किए। अधिक खून बहने से मौके पर ही सुंदरी की मौत हो गई।

    Hero Image
    गाजियाबाद में चाय बनाने में देरी पर सिरफिरे पति ने तलवार से की पत्नी की हत्या

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फलजगढ़ में सिरफिरे पति धर्मवीर ने पत्नी सुंदरी(50) की तलवार से वार कर मंगलवार सुबह हत्या कर दी। वारदात को अंजाम चाय देरी से बनाने को लेकर दिया गया। सुंदरी की चीख सुनकर जब बच्चे मौके पर पहुंचे तो धर्मवीर ने उनपर भी वार किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी गिरफ्तार, मौके से तलवार बरामद

    गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। आलाकत्ल तलवार मौके से बरामद हो गई है। मूलरूप से मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कलंजरी का धर्मवीर बीस साल पहले यहां भोजपुर के गांव फजलगढ़ में रह रहा था।

    Also Read-

    धर्मवीर ने तलवार से सुंदरी के गले पर किए ताबड़तोड़ वार

    वह सब्जी बेचता था। पत्नी सुंदरी व छह बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार सुबह सुंदरी चाय बनाने के लिए छत पर चूल्हे के पास बैठी थी। इसी बीच आरोपित वहां आया तो चाय मांगने लगा। चाय बनाने में देरी हुई तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साए धर्मवीर ने पास में पड़ी तलवार लेकर सुंदरी के गले पर ताबड़तोड़ कर दिए।

    ज्यादा खून बहने से हुई महिला की मौत

    चीख सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपित ने उनपर भी वार किए। अधिक खून बहने से मौके पर ही सुंदरी की मौत हो गई। सूचना पर एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम को भेजा। बेटे सोल्जर उर्फ कालू की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।