Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: शहर में कार सवार युवकों ने थार से मेरठ जा रही युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने परा पीटा

    By prabhat pandeyEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 09:50 PM (IST)

    कौशांबी थाना क्षेत्र में यूपी गेट पर रविवार शाम को दिल्ली से मेरठ थार में जा रही युवती को कार सवार चार युवकों ने रोक कर मारपीट कर छेड़छाड़ की। थार भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर में कार सवार युवकों ने थार से मेरठ जा रही युवती से की छेड़छाड़।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में यूपी गेट पर रविवार शाम को दिल्ली से मेरठ थार में जा रही युवती को कार सवार चार युवकों ने रोक कर मारपीट कर छेड़छाड़ की। थार भी लाठी डंडों से क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि रविवार शाम को वह थार कार से दिल्ली से मेरठ जा रही थी। वरना कार सवार चार युवक पीछा कर रोकने की कोशिश कर रहे थे। बार-बार ओवरटेक कर रहे थे। यूपी गेट पर युवकों ने उनकी थार रोक ली।

    जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार

    आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट की। उनकी थार भी क्षतिग्रस्त कर दी और शीशा फोड़ दिया। गाली-गलौज कर छेड़छाड़ की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कार मौके पर छोड़कर भाग गए। उन्हें काफी चोट आई है।

    आरोपित नोएडा के रहने वाले हैं। वह युवकों को पहले से जानती हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। उनकी तलाश के लिए टीम लगी है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    चंद कदम की दूरी पर है पुलिस चौकी

    यूपी गेट चौराहे के पास ही चंद कदम की दूरी पर यूपी गेट पुलिस चौकी है। आरोपितों ने युवती की कार रोक ली। सभी के हाथ में लाठी डंडे थे। मारपीट कर थार क्षतिग्रस्त कर दी। उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं था।

    ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पार्क का गेट टूटकर बच्चे पर गिरा, मासूम की नीचे दबने से मौत; 10 दिन पहले लगाया गया था