Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में पार्क का गेट टूटकर बच्चे पर गिरा, मासूम की नीचे दबने से मौत; 10 दिन पहले लगाया गया था

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 08:06 PM (IST)

    मेन बाजार स्थित टाउन पार्क का सोमवार शाम दरवाजा टूटकर वहां खेल रहे बच्चे पर गिर पड़ा। इससे छह वर्षीय बच्चे शुभान पुत्र शहजाद की मौत हो गई। यह गेट दस दिन पहले ही लगाया गया था। नगरपालिका की तरफ से पार्क में सुंदरीकरण का काम चल रहा है। मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के स्वजन हंगामा कर रहे हैं। लोगों को समझाने की कोशिश चल रही है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में पार्क का गेट टूटकर बच्चे पर गिरा

    जागरण संवाददाता, मुरादनगर। थाना क्षेत्र में मेन रोड पर निर्माणाधीन पार्क का गेट टूटकर छह वर्षीय बच्चे पर गिर पड़ा। दबकर बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर स्वजन समेत आसपास से बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर हंगामा किया। आरोपित ठेकेदार व नगर पालिका के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम व एसीपी ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम को नहीं भेजा गया है। मुरादनगर थाना क्षेत्र की कच्ची सरायी कॉलोनी के शहजाद कामगार हैं। उनके दो बच्चे बेटा शुभान व बेटी रेशमा हैं। शुभान कक्षा एक का छात्र था। वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार शाम को मेन रोड स्थित निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद एकता पार्क में आया था।

    छह दिन पहले लगाया गया गेट

    हाल ही में यहां चारदीवारी की गई है। छह दिन पहले ही यहां गेट लगाया गया है। गेट लगने के स्थानीय लोग विरोध में थे। लेकिन फिर भी गेट लगा दिया गया। सोमवार शाम करीब छह बजे शुभान खेलते समय गेट के पास खड़ा था। जैसे ही उसने गेट को बंद करने की कोशिश की अचानक गेट टूटकर उनपर गिर पड़ा। गेट वजनी होने के चलते वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

    आनन-फानन में आसपास के लोग उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर शहजाद समेत बड़ी संख्या में लोग पार्क पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पार्क के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोेप लगाते हुए नारेबाजी की। सूचना पर एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय, एसीपी मसूरी नरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।

    निर्माण कार्य में घटिया सामग्री ने फिर ली जान 

    निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से फिर एक जान चली गई। दो साल पहले ही उखलारसी में अंत्येष्टि स्थल की छत गिरने से बीस से अधिक लोगों की मौत हुई थी। नगरपालिका की तरफ से ही अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया था। अब फिर से निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आने पर मुरादनगर नगर पालिका के अधिकारी शक के घेरे में खड़े हो गए हैं।

    मामले की जांच शुरू की गई है। जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी बात की गई है। - संतोष कुमार राय, एसडीएम मोदीनगर।