गाजियाबाद में पत्नी से कलह के कारण पति ने फंदा लगाकर दी जान, इस बात से नाराज चल रहा था शख्स
साहिबाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में ओम सिंह नामक एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रक्षाबंधन पर पत्नी के मायके जाने और जल्द वापस लौटने को लेकर दोनों में विवाद था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना विहार निवासी ओम सिंह ने शनिवार रात कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी कलह सामने आने की बात कही है। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ओम सिंह (45) मूलरूप से औरैया के विधूना निवासी थे। खोड़ा में किराये के मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे। पड़ोसियों से उनका शव फंदे पर लटका होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।
घर लौटने को लेकर दोनों के बीच कलह
एसीपी ने बताया कि ओम सिंह की पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायके गई थीं। तभी से जल्द वापस लौटने की बात पर दोनों के बीच कलह चल रही थी। इस मामले में स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।