Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee Deepak Rawat Murder: हत्याकांड में नया मोड़, सामने आया एक और आरोपी का नाम

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    गाजियाबाद के दीपक रावत हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी राजा शर्मा के एक रिश्तेदार जो कानपुर का निवासी है को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। नाबालिग आरोपी ने उसकी पहचान हत्या में शामिल होने वाले व्यक्ति के रूप में की है। पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है और मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

    Hero Image
    दीपक रावत हत्याकांड में राजा शर्मा का रिश्तेदार भी था शामिल. File

    जागरण संवाददाता, रुड़की। दीपक रावत हत्याकांड में मुख्य आरोपित राजा शर्मा के कानपुर निवासी रिश्तेदार का नाम भी सामने आया है। उसका नाम उस समय सामने आया जब पुलिस की टीम उसे उठाकर आरोपित की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस ने उसका फोटो नाबालिग को भेजा तो उसने बताया कि यह भी हत्या की घटना में शामिल था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुडकी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेरसिंह राणा चौक निवासी युवक दीपक रावत 10 अगस्त को बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया था। 13 अगस्त को पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी।

    पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में मकतुलपुरी रुड़की निवासी किशोरी को गिरफ्तार किया था। जिसने बताया था कि दीपक उसका पूर्व प्रेमी था। उसने अपने नये प्रेमी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद और उसके दोस्त मोहसिन निवासी सिकरी कलां थाना मोदीनगर, गाजियाबाद उप्र के साथ मिलकर दीपक की गला दबाकर हत्या की थी।

    इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने इसके बाद मोहसिन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हापुड़ क्षेत्र स्थित बैराज से शव बरामद किया था। हत्या की वजह यह रही थी कि दीपक उसे बार-बार फोन कर मिलने का दबाव बना रहा था। जिसके चलते यह साजिश रची गई थी। पुलिस इस मामले में राजा शर्मा की तलाश में थी।

    पुलिस ने फोनकाल डिटेल के आधार पर राजा शर्मा के कानपुर, उप्र निवासी रिश्तेदार को घर से उठाया। उसे साथ लेकर पुलिस की टीम मुंबई के लिए रवाना हुई। पुलिस उसके रिश्तेदार के जरिये राजा शर्मा तक पहुंचना चाह रही थी।

    पुलिस ने जब राजा शर्मा के रिश्तेदार का फोटो गंगनहर कोतवाली भेजा और उसे नाबालिग से तस्दीक कराया। जिस पर नाबालिग ने बताया कि यह भी हत्या की घटना में शामिल था। यह सुनकर पुलिस के पांव तले की जमीन खिसक गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। पुलिस अब राजा शर्मा के रिश्तेदार से भी गहनता से पूछताछ कर रही है।

    प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।