Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बैन, फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते ट्रैफिक पुलिस ने लिया फैसला

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 08:14 AM (IST)

    गाजियाबाद और नोएडा से कोई भी मालवाहक वाहन (भारी/हल्के) दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। एनएच-नौ यूपी गेट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे महाराजपुर बार्डर सीमापुरी बार्डर तुलसी निकेतन बार्डर लोनी बॉर्डर ईडीएम मॉल सूर्यनगर बार्डर डीएलएफ बार्डर सेवाधाम चौकी तिराहा अंकुर विहार बार्डर और सभापुर तिराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। जिससे मालवाहक वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सकें।

    Hero Image
    नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बैन

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद/नोएडा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर होने वाली मुख्य परेड और इससे पहले फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन गाजियाबाद और नोएडा से कोई भी मालवाहक वाहन (भारी/हल्के) दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

    डायवर्जन लागू

    फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते रविवार रात आठ बजे से सोमवार दोपहर कार्यक्रम समाप्ति तक गाजियाबाद की सीमा में ही रोका गया। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 23 को फुल ड्रेस रिहर्सल है। 22 जनवरी की रात आठ बजे से 23 जनवरी को दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-नौ यूपी गेट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, महाराजपुर बार्डर, सीमापुरी बार्डर, तुलसी निकेतन बार्डर, लोनी बॉर्डर, ईडीएम मॉल, सूर्यनगर बार्डर, डीएलएफ बार्डर, सेवाधाम चौकी तिराहा, अंकुर विहार बार्डर और सभापुर तिराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। जिससे मालवाहक वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सकें।

    यह डायवर्जन प्लान 25 की रात आठ बजे से 26 जनवरी की दोपहर कार्यक्रम समाप्त होने लागू किया जाएगा।

    Also Read-