गाजियाबाद 61 सोसायटियों को भूजल दोहन पर नोटिस, नगर निगम देगा पानी कनेक्शन
गाजियाबाद में 61 बहुमंजिला सोसायटियों को भूजल दोहन करने पर नोटिस जारी किया गया है। जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद ने यह कार्रवाई की है क्योंकि इन सोसायट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन सहित शहर में कई जगह बहुमंजिला सोसायटियों को बनाने के दौरान वहां रहने वालों को पानी की आपूर्ति करने का उचित इंतजाम नहीं किया गया। जिसकी वजह से इन सोसायटियों में भूजल का उपयोग किया जा रहा है। इनकी जल आपूर्ति भूजल दोहन पर ही टिकी है, जिस पर अब कार्रवाई की गई है।
जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की ओर से गाजियाबाद की 61 सोसायटियों को भूजल दोहन करने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही इन सोसायटियों में रहने वाले लोगों को पानी की आपूर्ति करने के लिए नगर निगम को पत्र भेजा गया है। जिससे वहां पर पेयजल के कनेक्शन दिए जा सकें।
नगर निगम से पूछा, किन सोसायटियों में नहीं हो रही पेयजल आपूर्ति
सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि 61 बहुमंजिला सोसायटियों में अवैध रूप से भूजल दोहन किए जाने की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम को एक पत्र जारी कर पेयजल आपूर्ति की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि किन सोसायटियों में पेयजल लाइन से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
नगर निगम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद को देगा
सोसायटियों में पानी की आपूर्ति के लिए नगर निगम को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद को जानकारी देने के लिए कहा गया है, जिससे कि सोसायटियों में अवैध रूप से हो रहे भूजल दोहन को रोका जा सके।
नलकूप पंजीकरण के पांच और एनओसी देने के दो आवेदन ही स्वीकृत किए
इसमें बताया गया कि नलकूप पंजीकरण के लिए सात, एनओसी लेने के लिए छह, एनओसी के नवीनीकरण के लिए 20 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इनमें से नलकूप पंजीकरण के पांच और एनओसी देने के लिए दो आवेदन ही स्वीकृत किए गए हैं।
अवैध रूप से RO प्लांट और कार धुलाई सेंटर चलाने की छह शिकायतें मिलीं
अवैध रूप से RO प्लांट और कार धुलाई सेंटर चलाने को लेकर भी छह शिकायतें मिलीं। इनमें से तीन बोरवेल सील किए गए जबकि तीन ने खुद ही अपने बोरवेल बंद कर लिए।
यह भी पढ़े: 3 करोड़ बिजली का बिल... कनेक्शन कटा तो उड़े अफसरों के होश; हैरान कर देगा पूरा मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।