Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में भूखंड खरीदने का शानदार मौका, आवेदन और नीलामी की तारीख में हुआ बदलाव; पढ़ें पूरी अपडेट

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:36 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की संपत्ति खरीदने का मौका है। इसके लिए 26 मार्च तक आवेदन करना होगा और नीलामी 28 मार्च को हिंदी भवन सभागार में होगी। यह भूखंड आवासीय व्यवसायिक स्कूल ग्रुप हाउसिंग आदि के लिए हैं भूखंड। मधुबन बापूधाम इंदिरापुरम वैशाली प्रताप विहार तुलसी निकेतन कोयल एन्क्लेव पटेल नगर स्वर्ण जयंतीपुरम कर्पूरीपुरम इंद्रप्रस्थ योजना में शामिल हैं।

    Hero Image
    जीडीए की संपत्ति खरीदने का मौका! 26 मार्च तक करें आवेदन, 28 मार्च को होगी नीलामी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए आवेदन और नीलामी की तिथि में बदलाव किया गया है। बता दें कि प्राधिकरण की ओर से रिक्त भूखंड 25 मार्च को नीलाम किए जाने थे, जो अब 28 मार्च को किए जाएंगे। इसके लिए 26 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में व्यवसायिक, स्कूल, आवासीय, ग्रुप हाउसिंग आदि के करीब 280 से अधिक भूखंड रिक्त पड़े हैं। प्राधिकरण इनकी बिक्री के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

    योजना में इन जगहों के भूखंड में होंगे शामिल 

    उन्होंने बताया कि यह संपत्ति मधुबन बापूधाम, इंदिरापुरम विस्तार योजना, इंदिरापुरम न्याय खंड, वैशाली योजना, प्रताप विहार, तुलसी निकेतन, कोयल एन्क्लेव, पटेल नगर, स्वर्ण जयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम, इंद्रप्रस्थ योजना के आवासीय और व्यवसायिक व ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड शामिल हैं।

    28 मार्च को हिंदी भवन सभागार में होगी नीलामी

    इसके लिए पहले 22 मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि थी। चौथा शनिवार होने के कारण 22 मार्च को बैंक बंद की वजह से तिथि को बढ़ाकर 26 मार्च कर दी है। नीलामी प्रक्रिया अब 25 की जगह 28 मार्च कर दी गई है। 27 मार्च को आवेदन फार्म की छंटनी और 28 मार्च को हिंदी भवन सभागार में नीलामी होगी।

    पांच भूखंड को कराया सील

    वहीं, नेहरूनगर और अशोकनगर में निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने टीम के साथ नेहरूनगर और अशोक नगर में नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य होने पर पांच भूखंड को सील कराया। इनमें एक निर्माण कार्य नेहरू नगर और चार अशोक नगर में चल रहे थे।

    प्रवर्तन टीम को बुलाकर उक्त निर्माण की सीलिंग कराई

    उन्होंने बताया कि एक आवासीय भूखंड पर व्यवसायिक निर्माण भी किया जा रहा था। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान रविवार को नेहरूनगर द्वितीय ए-55 पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत आवासीय भूखंड पर व्यवसायिक निर्माण होता पाया। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जोन चार की प्रवर्तन टीम को बुलाकर उक्त निर्माण की सीलिंग कराई।

    सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी

    वह इसके बाद अशोक नगर पहुंचे, जहां भूखंड संख्या ए-5, ए-6, ए-8 और ए-9 पर भी स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण होते देखा। टीम को मौके पर बुलाकर उक्त सभी भूखंड की सीलिंग कराई। निर्माण कार्यों को सील कराया। उन्होंने कहा कि मानचित्र के विपरीत किए जा रहे अवैध निर्माण कार्याें को बंद कराकर सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ेंः Madhuban Housing Scheme: GDA ने किसानों को दी गुड न्यूज, 15 साल बाद अब दूसरी जगह पर मिलेंगे प्लॉट