'ब्वॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी...' थाने में बेटी ने कहा- मेरा अपहरण नहीं हुआ; प्रेम-प्रसंग से नाखुश मां ने कर डाला ये खेल
गाजियाबाद के मोदीनगर में मंदिर के सामने से युवती का कार में दिनदहाड़े अपहरण करने की घटना का पर्दाफाश हो गया है। युवती के प्रेम-प्रसंग से नाखुश मां ने अपहरण की झूठी कहानी पुलिस को बताई थी। मंगलवार को मामला चर्चा में आया तो युवती मोदीनगर थाने पहुंची और पुलिस से कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ। प्रेमी के संग ही रहूंगी।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मंदिर के सामने से युवती का कार में दिनदहाड़े अपहरण करने की घटना का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मंगलवार को मामला चर्चा में आया तो युवती मोदीनगर थाने पहुंची और पुलिस से कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ। प्रेमी के संग ही रहूंगी।
अपनी मर्जी से बागपत गई थी युवती
वह अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से बागपत गई थी। उनकी मां उनके प्रेम-प्रसंग से खुश नहीं है। इसलिए उसने युवक व उसके परिवार के लोगों पर दबाव बनाने के लिए मोदीनगर थाने में अपहरण का झूठा किस्सा सुनाकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिये हैं। दर्ज मुकदमे में पुलिस जल्द फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी में है।
प्रेम-प्रसंग पता चलने पर युवती को पीटा
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मेरठ के एक गांव की महिला नशा मुक्ति केंद्र चलाती हैं। वहां पर एक युवक व उसके पिता को कुछ महीने पहले भर्ती कराया गया था। इसी बीच महिला की बेटी व उक्त युवक के बीच बातें शुरू हो गई। उनमें प्रेम-प्रसंग हो गए। इस बारे में जब महिला को पता चला तो उसने युवती को बुरी तरह पीटा।
युवक से अलग रहने का दबाव बनाया, लेकिन युवती उसके साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। परेशान आकर महिला ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। उसने युवक को कॉल कर 20 दिसंबर को मोदीनगर बुलाया। यहां एक मंदिर में दोनों की शादी कराने की बात तय हुई, लेकिन यहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद शादी नहीं हो सकी। उसी दिन युवती-युवक के साथ कार में बैठकर चली गई, जिसे युवती की मां ने अपहरण दिखाने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों में समन्वय की दिखी कमी
मामला मीडिया में आने पर शासन तक इसकी गूंज गई। शासन स्तर से इसपर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से जवाब मांगा गया। पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। कुछ ही घंटों में मामले का पर्दाफाश किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय में कमी दिखी। डीसीपी ग्रामीण के एक्स हैंडल से इस घटना में एक आरोपित को गिरफ्तार करने का रिप्लाई किया गया, जबकि एसीपी मोदीनगर ने गिरफ्तारी की बात से इनकार कर दिया। हालांकि, रात में ही रिप्लाई के इस मैसेज को संशोधित करा दिया गया।
यह भी पढे़ं- Ghaziabad: खोड़ा में 10 लाख की आबादी को सीवर और पेयजल की समस्या से मिलेगी राहत, वाटर प्लांट के लिए खरीदी गई जमीन
यह था मामला
मेरठ के परतापुर की एक महिला ने मोदीनगर थाने में सोमवार को केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया कि उनकी बेटी का दिनदहाड़े कार सवार आरोपितों ने अपहरण कर लिया। मंदिर के बाहर वे खड़ी थी। इसी बीच आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया। तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
पुलिस व मजिस्ट्रेट दाेनों के सामने युवती ने बयान दिये हैं। अपनी मर्जी से प्रेमी संग जाने की बात उसने कबूली है। युवती बालिग है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं है।- ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।
यह भी पढे़ं- गाजियाबाद में मार्केट रेट के हिसाब से तय होगा दुकानों का किराया, दुकानदारों को मिलेगी बड़ी राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।