गवाही देने पर मां को जिंदा जलाने की धमकी, बेटे को गोली मारी, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लोनी के उत्तरांचल कॉलोनी में गवाही न देने की चेतावनी देते हुए कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। राज नगर कॉलोनी के कुलदीप मलिक ने बताया कि उसके भाई जितेंद्र को आरोपियों ने पवन के खिलाफ गवाही न देने की धमकी दी और फिर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लोनी। बाॅर्डर थाना की उत्तरांचल काॅलोनी में रविवार रात्रि गवाही न देने की चेतावनी देते हुए आरोपित ने अपने साथियों संग मिलकर एक युवक को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित अपने साथियों संग वहां से भाग गया।
राज नगर काॅलोनी निवासी कुलदीप मलिक ने बताया कि रविवार रात्रि मेरा भाई जितेंद्र अपने दोस्त अमन के साथ लव नाम के अपने दोस्त के जन्मदिन में जा रहा था। जैसे ही वह उत्तरांचल कालोनी के निकट पहुंचा। तभी रास्ते में खड़े शक्ति ने उसकी बाइक रोक ली । बाइक के रुकते ही आरोपितों ने 15 सितंबर को पवन भाई के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में मां को गवाही न देने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर अंकित व राहुल ने भाई को पकड़ लिया। उसके दूसरे साथी ने अमन को पकड़ लिया और शक्ति ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से भाई पर गोली चला दी। इससे वह गंभीर से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपित अपने साथियों संग वहां से भाग गया।
जाते समय आरोपितों ने कहा कि अपनी मां से कहना कि 15 सितंबर को कड़कड़डूमा कोर्ट में गवाही न दे,वरना तेरी मां को घर में घुसकर गोली मारेंगे। आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि तारीख वाले दिन कोर्ट में ही मिलेंगे। जीना है तो ध्यान रखे कोर्ट में न आये।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपित शक्ति, राहुल, अंकित, पवन मलिक व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।