लग्जरी कारों पर डिस्काउंट बना मुसीबत, कारोबारी को मिल रही जान से मारने धमकी; 1.05 करोड़ डूबे सो अलग
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक कारोबारी को दो भाइयों ने नई कारों पर डिस्काउंट का लालच देकर 1.05 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपियों ने न तो गाड़ी दी और न ही पैसे वापस किए बल्कि जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृजविहार निवासी एक कारोबारी को दो भाइयों ने नई लग्जरी कारों पर डिस्काउंट का झांसा देकर 1.05 करोड़ रुपये हड़प लिए।
आरोपियों ने न तो उन्हें गाड़ी दी और न ही पैसे वापस किए। तकादा करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बृजविहार निवासी अजय शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनकी मुलाकात सूर्यनगर में लोनी के हयात एन्क्लेव निवासी दो भाइयों मोहम्मद आशु और मोहम्मद आरिफ से हुई थी।
दोनों ने अपने को कारोबारी बताते हुए नई कारों पर डिस्काउंट कराने की बात कही। आरोपियों ने उनसे नई कारों की एवज में फरवरी माह में विभिन्न माध्यमों से 1.17 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए।
आरोप है कि इसके बाद न तो आरोपियों ने उन्हें गाड़ियां दीं और न ही पैसे वापस किए। एक बार पैसे मांगने पर आरोपितों ने उन्हें 12 लाख रुपये वापस कर दिए और बाकी रकम नहीं दी।
पीड़ित का कहना है कि अब वह अपनी रकम वापस मांग रहे हैं तो आरोपियों उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: कमरे में इस हालत में मिली महिला की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।