Ghaziabad: फ्लैट में महिला चला रही थी देह व्यापार, दो लड़कियों को रेस्क्यू कर घर भेजा; पांच गिरफ्तार
Ghaziabad Flesh Trade गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में फ्लैट में देह व्यापार चल रहा था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फ्लैट में महिला देह व्यापार का धंधा चल रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवतियों को नौकरी के नाम पर बुलाते थे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी स्थित फ्लैट में पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। मौके से पुलिस ने संचालिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि दो युवतियों को रेस्क्यू कर स्वजन को सौंपा।
पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला अपने फ्लैट में काफी समय से देह व्यापार करा रही थी।
फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर छापा मारा। शहीद नगर के मौहम्मद उमर, इकरार, नंदनगरी दिल्ली के ध्रुव, मंगलदास और एक महिला संचालिका को गिरफ्तार किया है।
युवतियों को नौकरी के नाम पर बुलाते
उनके पास से पांच मोबाइल, 2250 रूपये, आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। महिला का यह निजी फ्लैट है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवतियों को नौकरी के नाम पर बुलाते थे।
आपत्तिजनक वीडियो-फोटो से करते ब्लैकमेल
उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार कराते थे। रुपये की आवश्यकता और बदनामी के चलते वह भी किसी से कुछ नहीं कह पाती थीं। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरोह में कितने और लोग शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
वॉट्सऐप से करते थे लोगों से संपर्क
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित दिल्ली और आसपास के जिलों के लोगों से वॉट्सऐप समूह पर संपर्क करते थे। देह व्यापार कराने वाली महिला विभिन्न प्रोफाइल से लोगों से संपर्क करती थी। वॉट्सऐप पर ही युवतियों के फोटो और उनके चार्ज भेजती थी। पुलिस को उनके मोबाइल से ऐसे कई नंबर मिले हैं। जिनपर फोटो भेजे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।