Ghaziabad Weekly Market: रिहायशी इलाकों के पास न लगाएं बाजार, लोगों ने पार्षद को पत्र लिखकर की ये गुजारिश
गाजियाबाद इंदिरापुरम के कुछ स्थानीय निवासियों ने रविवार को साप्ताहिक बाजार और सड़क पर अतिक्रमण को लेकर एक बैठक की। बैठक के दौरान सड़कों पर अतिक्रमण और ...और पढ़ें

संवाददाता जागरण, गाजियाबाद। गाजियाबाद इंदिरापुरम के कुछ स्थानीय निवासियों ने रविवार को साप्ताहिक बाजार और सड़क पर अतिक्रमण को लेकर एक बैठक की। बैठक के दौरान इलाके में सड़कों पर अतिक्रमण और साप्ताहिक बाजार लगाने पर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों ने इलाके के पार्षद और जनप्रतिनिधि को एक पत्र लिखा है।
साईं मंदिर चौक के पास दुकान लगाने का आग्रह
पत्र में लोगों ने आग्रह किया है कि यदि जरूरत पड़े तो दुकानदारों को साईं मंदिर चौक के उस तरफ ग्रीन बेल्ट में दुकानें लगाने के लिए जगह दी जाए, न कि इस तरफ रिहायशी क्षेत्र की ओर वाली सड़क पर।
पत्र में लिखा है, "जैसा कि आपको ज्ञात होगा, बृहस्पतिवार का साप्ताहिक बाजार हमारे इस रिहायशी क्षेत्र के तरफ पहले नहीं लगता था, 2020 में किसान आंदोलन से पहले साईं मंदिर चौक से हरित पट्टी की तरफ जाने वाली सड़क पर बाजार लगता था। किसान आंदोलन के समय ट्रैफिक डायवर्सन होने के कारण बाजार, साईं चौक के रिहायशी क्षेत्र की और आने वाली सड़क, जिधर चार सोसाइटी और जनता फ्लैट तथा मकनपुर के हजारों निवासी रहते है।"
'अतिक्रमण का रूप ले चुका है'
आगे लिखा, "इस सड़क पर साप्ताहिक बाजार लग रहा है एवं अतिक्रमण का रूप ले चुका है। ट्रैफिक जाम तथा अन्य समस्याएं लगी रहती है। इस संदर्भ में विकास प्राधिकरण, निगम, आरक्षी चौकी प्रभारी, सब के दरवाजे इन चारों सोसाइटी और जनता फ्लैट के प्रतिनिधि ने अनगिनत बार दस्तक दे चुके है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है। जैसा कि समाचार पत्रों से जानकारी मिल रही है, जल्दी ही निगम अपने देखरेख में पीली रेखा खींच कर पटरी दुकान आदि लगाने के लिए लाइसेंस प्रदान करने वाली है।"
लोगों ने पार्षद से की ये गुजारिश
"आपसे क्षेत्र के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि होने के नाते अनुरोध है कि, जरूरत होने पर दुकान लगाने वालों को साईं मंदिर चौक से उस तरफ हरित पट्टी के रास्ते दुकान लगाने की जगह प्रदान की जाए, न कि इस तरफ रिहायशी क्षेत्र की ओर की सड़क पर।"
उल्लेखनीय है कि गृहकर वसूली के लिए नगर निगम के अधिकारी आज 12 क्षेत्रों में शिविर लगवाएंगे। 31 मार्च तक लक्ष्य हासिल करने के लिए इसकी जोन वार समीक्षा भी की जा रही है। गाजियाबाद नगर निगम लगातार गृहकर वसूली को बढ़ा रहा है। इसके लिए पांचों जोन में जोनल प्रभारी के द्वारा गृहकर वसूली के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
रविवार को लगेंगे 12 शिविर
करदाताओं की सहूलियत को रविवार (आज) 12 शिविर लगेंगे। मोहननगर के तहत शहीदनगर जयपाल चौक, जेपी एन्क्लेव पर, विजयनगर में क्रासिंग रिपब्लिक जीएस सात क्लब हाउस, आदर्श कालोनी बिहारीपुरा जेपी कंपाउंड, गुलाबी टंकी सेक्टर 11 में, सिटी जोन के तहत रेजिडेंसी राजनगर सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन, हरबंसनगर में, वसुंधरा जोन के तहत शक्ति खंड, पारसनाथ वैभव खंड, आदित्य मेगा सिटी वैभव खंड, आम्रपाली विलेज न्यायखंड में शिविर लगाया जाएगा। कविनगर जोन में अवंतिका श्रीओन सोसायटी में शिविर लगाया जाएगा।
गृहकर वसूली बढ़ाने को प्रोत्साहित किया
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर अधिकारी कर वसूली की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र द्वारा सभी जोनल प्रभारी के साथ-साथ टीम के साथ बैठक की। वसुंधरा की टीम के साथ बैठक कर गृहकर वसूली बढ़ाने को प्रोत्साहित किया। शेष 18 करोड़ की वसूली को मेहनत करने को कहा। जरूरत पर सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए । मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डा. संजीव और जोन प्रभारी सुनील राय भी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।