Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की गई जान, ड्यूटी के दौरान दोनों को आया हार्ट अटैक

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 10:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। पिछले 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों सब इंस्पेक्टर उस दौरान ड्यूटी पर तैनात थे।

    Hero Image
    18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान आया था अटैक

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। पिछले 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों सब इंस्पेक्टर उस दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। एक पुलिसकर्मी की पहचान शिप्रा चौकी इंचार्ज रामवीर के रूप में हुई है। इनकी मौत बीती रात ड्यूटी पर हुई थी। वहीं, लालकुआं चौकी के सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह का भी निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस-एक

    वेव सिटी थाना क्षेत्र की लाल कुआं चौकी पर तैनात दारोगा छत्रपाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार शाम निधन हो गया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वह लालकुआं के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें पास के अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उनके शव को पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी।

    केस-दो

    इंदिरापुरम कोतवाली की शिप्रा सनसिटी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामवीर सिंह की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के बाद उनके पार्थिव शरीर को गृह जनपद आगरा भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से ग्राम मढ़े बाह, आगरा के रामवीर सिंह वर्ष-2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: पड़ोसन के साथ भागा बेटा तो नाराज हुए युवती के परिजन, बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से हत्या के लगे आरोप

    पिछले करीब तीन सालों से उनकी जिले में तैनाती थी। वर्तमान में वह शिप्रा सनसिटी पुलिस चौकी के प्रभारी थे। बृहस्पतिवार देर रात वह ड्यूटी पर थे। रात करीब तीन बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: कवयित्री से दारोगा ने की गंदी हरकत, नशीली चाय पिलाकर किया दुष्कर्म; 7 माह से कर रहा था शोषण