Ghaziabad Bikaner Restaurant: बीकानेर रेस्टोरेंट के डोसे में मिला पक्षी जैसा पंख, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल
गाजियाबाद के आरडीसी स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में डोसे में पक्षी का पंख मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राहक दिनेश कुमार की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट से नमूने लिए और जांच के लिए भेजा। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आरडीसी स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में ग्राहक को खाने के लिए दिए गए डोसा में किसी पक्षी का पंख निकलने का मामला सामने आया है। शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया कि वह आरडीसी स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। उन्होंने खाने में डोसा ऑर्डर किया। उनको खाने के लिए परोसे गए डोसा में किसी पक्षी का पंख निकला। इसकी शिकायत उन्होंने पहले रेस्टोरेंट के मैनेजर से इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम से की।
जिला अभिहित अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों को चेक करने के साथ ही जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वेज रेस्टोरेंट में पक्षी का पंख कहां से आया, इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पंख किसी कीट पतंग का लग रहा है। वह कैसे आया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें- 11 राज्यों में साइबर ठगी करने वाला गिरोह दबोचा, कार को बना दिया था कॉल सेंटर, 700 से अधिक लोगों को ठगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।