Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Rains: गाजियाबाद में भारी बारिश से सड़कें लबालब, NH-9 सहित इन सड़कों पर लगा भीषण जाम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:55 AM (IST)

    गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं जिससे कई स्थानों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। जीटी रोड मेरठ मोड़ लिंक रोड और एनएच नौ पर लंबा जाम लग गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास में पानी भरने से वाहन बीच में ही बंद हो रहे हैं।

    Hero Image
    नेशनल हाईवे संख्या- 9 पर भी जाम लगा हुआ है। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। जगह जगह जलभराव हो गया है। जीटी रोड पर मोरटा, सिहानी, डीएमई और चौधरी मोड़ के पास जाम लग गया है। मेरठ मोड़ पर भी जाम के वाहनों के पहिए थम गए हैं। लिंक रोड पर जाम लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी है लेकिन ज्यादातर पुलिसकर्मी की ड्यूटी कांवड़ में लगी है। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या पर्याप्त नहीं है। एनएच नौ पर भी कई जगह जाम लगा है। इसके अलावा आंबेडकर रोड पर भी जाम लग गया है। ज्यादातर ड्यूटी जाने वाले लोग जाम में फंसे है।

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास में भरा पानी

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास में पानी भर गया है। अंडरपास से होकर जाने वाले वाहन पानी भरने की वजह से बीच में ही बंद हो रहे हैं। लगातार बारिश होने के कारण गौशाला अंडरपास में पानी भर गया है।

    दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अंडरपास से आने की बजाय रेलवे लाइन पार कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।

    यूपी गेट पर हुआ जलभराव और लिंक रोड पर जाम लगा। फोटो- जागरण

    यह भी पढ़ें- Delhi Rains: दिल्ली-NCR में सुबह से तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

    इसी तरह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के डसना अंडरपास में पानी भर गया है। लोग नगर निगम को फोन कर जल भराव की शिकायत कर रहे हैं। आरोप है कि निगम के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं।

    सड़क के अलावा गाजियाबाद की नंदग्राम, गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, पटेल नगर संजय नगर, विजय नगर, सिद्धार्थ विहार आदि कॉलोनी में भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों से पानी की निकासी नहीं हो रही है वहां पर पंप सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है।

    साहिबाबाद के पास लिंक रोड पर भरा वर्षा का पानी। 

    साहिबाबाद : बारिश से टीएचए में जगह-जगह जलभराव, मुख्य मार्गों पर लगा जाम

    सुबह से हो रही तेज वर्षा से टीएचए के कई इलाकों में जलभराव हो गया। वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, मोहननगर समेत अन्य इलाकों में जलभराव से लोग जूझते दिखे। शिवरात्रि पर्व होने पर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से गुजर कर मंदिर जाना पड़ा।

    एलिवेटेड रोड पर जलभराव के बीच गुजरते वाहन।

    वैशाली सेक्टर 3, वार्ड संख्या 77 की गलियों में जलभराव रहा। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जलनिकासी कि व्यवस्था ठीक ना होने से वर्षा का जल गलियों में भर जाता है।

    इंदिरापुरम में शक्तिखंड, न्यायखंड, ज्ञानखंड में जलभराव रहा और शिप्रा अंडरपास पर जाम की स्थिति रही। साहिबाबाद अंडरपास में वर्षा का जल भरने से जाम लग गया। मोहननगर मंदिर के आसपास भी जाम कि स्थिति रही।

    मोहननगर जोन के अर्थला में गलियों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। घरों में पानी घुसने कि शिकायत लोगों ने की। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास जाम लगा रहा।