Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rains: दिल्ली-NCR में सुबह से तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:57 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहावना हो गया है। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन स्कूल कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जून से अब तक सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में जलभराव की वजह से सेक्टर 46 में लगा जाम। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। तापमान में कुछ गिरावट आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन ट्रैफिक जाम से सुबह समय से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर पहुंचने वालों की परेशानी बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश और कांवड़ यात्रा के चलते एनसीआर में कड़ी सड़कों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बीच कांवड़ियों के गुजरने से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है।

    नोएडा सेक्टर-82 में नाला चोक होने से सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा गया। नोएडा के सेक्टर-63 में सड़क पर जलभराव हो गया है। साथ ही सेक्टर-59 में पेड़ गिरने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

    सुबह से हो रही वर्षा से पुरानी दिल्ली के सदर बाजार की गलियों में जमा हुए पानी से गुजरते लोग।

    गाजियाबाद: जलभराव की वजह से लगा जाम

    सुबह से हो रही बारिश से गाजियाबाद की कई सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे जीटी रोड पर मोरटा, सिहानी, मेरठ मोड़, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और चौधरी मोड़ के पास ट्रैफिक जाम लग गया। 

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Rains: गाजियाबाद में भारी बारिश से सड़कें पानी से लबालब, NH-9 सहित इन सड़कों पर लगा भीषण जाम

    बारिश से कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे बच्चों के स्कूल छोड़ने जाने वाले अभिभावकों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

    29 जून से अब तक सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक वर्षा

    मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून को मानसून की दस्तक से लेकर दिल्ली में अब तक 234.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि सामान्य वर्षा का आंकड़ा 217.5 मिमी है। केवल जुलाई में सफदरजंग ने 10 दिन में 127.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जबकि इस माह की सामान्य वर्षा 143 मिमी है।

    अन्य इलाकों में भी सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हुई है। पालम में इस माह 13 दिन में 228.6 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य मासिक औसत 150.7 मिमी से 52 प्रतिशत अधिक है।

    इससे पहले, मंगलवार को भी बादलों की लुकाछिपी के बीच दिल्ली में रुक-रुक कर कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा का सिलसिला जारी रहा। हालांकि इससे उमस कम नहीं हुई। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 83 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।

    comedy show banner
    comedy show banner