Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद पुलिस की नई पहल, पीड़ितों को घर पर मिलेगी FIR की कॉपी; थाना प्रभारी करेंगे ये काम

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:38 AM (IST)

    गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अब पीड़ितों को उनके घर पर एफआईआर की कॉपी मिलेगी और क्षेत्र में अवैध धंधे चलने पर थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि हर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी संबंधित व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाई जाए।

    Hero Image
    गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिसिंग और सार्वजनिक सेवा में सुधार के लिए कदम उठाए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने बेहतर पुलिसिंग की दिशा में बड़ी पहल की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पुलिस एफआईआर की कॉपी पीड़ित के घर पहुंचाएगी। अगर क्षेत्र में कोई अवैध धंधा चलता मिला तो थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में जिले के सभी थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि हर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी संबंधित व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाई जाए।

    इसके खिलाफ होगी कार्रवाई

    इसके अलावा सट्टा, जुआ, अवैध शराब, भू-माफिया गतिविधियों व अवैध कब्जे की सूचना पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों व गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    थाना प्रभारी करेंगे ये काम

    सभी थाना प्रभारी रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। किसी भी पुलिसकर्मी के रिश्वत लेने की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

    इसके अलावा एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, बीट प्रणाली को मजबूत करने, चरित्र सत्यापन आदि को गंभीरता से लेने पर विशेष जोर दिया गया है।

    कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि क्रॉस एफआईआर के मामले में जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा तथा किसी के खिलाफ मनमाने तरीके से कार्रवाई नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad Accident: निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर डालते ही गिरी शटरिंग, छह कामगार दबे; NDRF ने चलाया अभियान