Ghaziabad: मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोहा कारोबारी के कर्मी से लूट का है आरोप
गाजियाबाद पुलिस ने 4 नवंबर को लोहा कारोबारी के कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। चेकिंग में बाइक सवार दो बदमाश ने रुकने की जगह पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए धोबीघाट आरओबी के पास एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। चौधरी मोड़ पुलिस चौकी के पास 4 नवंबर को लोहा कारोबारी के कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि देर रात चौधरी मोड़ के पास एक बदमाश के गुजरने की सूचना मिली थी। चेकिंग में बाइक सवार दो बदमाश ने रुकने की जगह पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए धोबीघाट आरओबी के पास एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान कविनगर निवासी मनोज के रूप में हुई है। साथ ही बदमाश के अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए टीम ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव और सपेरे राहुल को आमने-सामने बैठाकर हो सकती पूछताछ, पुलिस ने दोबारा भेजा है नोटिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।