Elvish Yadav Case: एल्विश यादव और सपेरे राहुल को आमने-सामने बैठाकर हो सकती पूछताछ, पुलिस ने दोबारा भेजा है नोटिस
रेव पार्टियों में शामिल होने और सांप के जहर की तस्करी के मामले में आरोपित एल्विश यादव को पुलिस ने दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। हालांकि बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते अब वह पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा वहीं जेल में बंद पांच आरोपितों की रिमांड बृहस्पतिवार को भी नहीं मिल सकी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। रेव पार्टियों में शामिल होने और सर्प विष की तस्करी के मामले में आरोपित एल्विश यादव की तबीयत बिगड़ गई है। दो दिन पहले ही मंगलवार रात को नोएडा पुलिस ने करीब तीन घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद एल्विश को जाने दिया था।
दोबारा पुलिस ने भेजा नोटिस
पुलिस ने दोबारा बुलाने के लिए एल्विश को नोटिस भेजा है। वहीं जेल में बंद पांच आरोपितों की रिमांड बृहस्पतिवार को भी नहीं मिल सकी। एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ 2 नवंबर को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) के गौरव गुप्ता की ओर एफआईआर दर्ज कराई है।
तीन दिन पहले हुई थी पूछताछ
इस मामले में पुलिस ने एल्विश के अलावा अन्य आरोपितों को नौ सांप और 20 एमएल स्नेक वेनम के साथ गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। वर्तमान में केस की विवेचना कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस द्वारा की जा रही है। एफआईआर में एल्विश की नामजदगी होने के बाद एल्विश को पूछताछ के लिए तीन दिन पहले पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।
नोटिस मिलने के बाद मंगलवार आधी रात में एल्विश यादव अधिक्ताओं के साथ कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचा। जहां पुलिस ने करीब तीन घंटे पूछताछ की। 40-45 सवालों के जवाब पूछने के बाद पुलिस ने एल्विश को जाने दिया। वहीं पुलिस ने एक बार फिर एल्विश को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए जांच में सहयोग करने को कहा है।
एल्विश यादव की तबीयत खराब
पुलिस को पता चला है कि एल्विश की तबीयत खराब है। वह कुछ दिन पूछताछ में शामिल नहीं हो सकता। वहीं जेल में बंद पांचों आरोपितों की रिमांड बृहस्पतिवार को भी नहीं मिली। माना जा रहा है कि इस बार पुलिस एल्विश और सपेरे राहुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। अपर आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि एल्विश को दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। तबीयत खराब होने की सूचना मिली है। अभी आरोपितों की रिमांड नहीं मिल सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।