Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सउदी अरब में रह रहे भाई को पुलिस गिरफ्त में बताकर गाजियाबाद की युवती से लाखों ठगे, अंजानी कॉल का कारनामा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:22 PM (IST)

    मोदीनगर में एक युवती से उसके सऊदी अरब में कार्यरत भाई को पुलिस हिरासत में बताकर 2.18 लाख रुपये की ठगी हुई। धोखेबाजों ने किश्तों में पैसे अलग-अलग खातों में मंगवाए। भाई से संपर्क होने पर धोखाधड़ी का पता चला। पीड़िता ने साइबर क्राइम में शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    भाई को गिरफ्त में बताकर युवती से ठगे 2.18 लाख। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। सऊदी अरब में नौकरी कर रहे भाई काे पुलिस गिरफ्त में बताकर शातिरों ने युवती से 2.18 लाख रुपये ठग लिये। रकम कई किस्तों में अलग-अलग खातों में मंगाई गई। उस समय भाई से संपर्क नहीं हाे पाया था। अब जब भाई से संपर्क हुआ तो ठगी का पता चला।मामले में भोजपुर पुुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साईदा के पास अज्ञात नंबर से काॅल आई

    इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-7 बिस्वा की साईदा का छोटा भाई हैदर काफी समय से सऊदी अरब में रहता है। वहीं नौकरी करता है। कुछ महीने पहले साईदा के पास अज्ञात नंबर से काॅल आई। उन्होंने काॅल उठाई तो युवक बोल रहा था।

    किस्तों में उनसे 2.18 लाख मंगा लिये

    उसने अपना नाम हैदर बताया। उसने बताया क‍ि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। छोड़ने के लिए कुछ रकम चाहिए। आरोपित ने उन्हें व्‍हाट्सएप्‍प पर अलग-अलग खाता संख्या भेजी। उनपर रकम मंगाई। आरोपितों ने कई किस्तों में उनसे 2.18 लाख मंगा लिये। उस समय हैदर का मोबाइल बंद आ रहा था।

    यह भी पढ़ें- फर्जी IAS कर रहा था बड़ा अजीब काम, NIC की वेबसाइट से निकालता था इंफॉर्मेशन; पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे से पकड़ा

    ऑनलाइन शिकायत साइबर क्राइम पर की मदद न मिली

    अब कुछ दिन पहले जब हैदर से बात हुई तो पता चला कि उसे किसी ने नहीं पकड़ा था। इतना ही नहीं, आरोपित अब भी साईदा पर रुपयों के लिए दबाव बना रहे हैं। साईदा ने मामले की ऑनलाइन शिकायत साइबर क्राइम की वेबसाइट पर की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब पुलिस से शिकायत की।

    इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

    यह भी पढ़ें- साइबर ठगों ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, मनी लांड्रिंग में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगे 18 लाख रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner