Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SDM साहब! नॉनवेज होटल के धुएं से जीना हुआ दुश्वार, पति का होना है ऑपरेशन; हैरान कर देगा मामला

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:25 AM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में एक महिला ने एसडीएम से नॉनवेज होटल से निकलने वाले धुएं की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि धुएं के कारण उनके पति की आंखों में परेशानी हो रही है और उनका ऑपरेशन होना है। महिला ने होटल को बंद कराने की मांग की है। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    नॉनवेज होटल के धुंए से परेशान आकर एसडीएम से शिकायत की।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में गुरुद्वारा रोड पर सत्यनगर कॉलोनी के निकट नॉनवेज होटल से निकल रहे धुंए से परेशान आकर एक महिला ने एसडीएम मोदीनगर से शिकायत की है।

    आरोप है कि मांस पकाने से निकले धुएं के चलते उनके पति की आंखों में परेशानी आ गई। उनका ऑपरेशन होना है। इस मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

    सत्यनगर कॉलोनी की असगरी बेगम के मुताबिक, उनके घर के बराबर में ही एक नॉनवेज का होटल है। यहां से पूरे दिन धुआं निकलता है। यह धुआं मांस पकाने के दौरान निकलता है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के VIP इलाके में हुई लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार; महिला सांसद ने अमित शाह से की थी शिकायत

    आरोप है कि धुआं उनके घर में भर जाता है। विरोध पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। धुंए की वजह से बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने होटल को बंद कराने की मांग उठाई है। एसडीएम का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें