Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के VIP इलाके में हुई लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार; महिला सांसद ने अमित शाह से की थी शिकायत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:24 AM (IST)

    दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में महिला सांसद से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई चेन बरामद कर ली है। वीआईपी इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने लूट का खुलासा किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में महिला सांसद के साथ हुई लूट की घटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चेन बरामद कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद आर. सुधा की चेन छीनने के मामले को सुलझाते हुए दक्षिणी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने हरकेश नगर, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया निवासी सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने उसके पास से 30.90 ग्राम की सोने की चेन, घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी, झपटमारी, लूट, शस्त्र अधिनियम के 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में वो 27 जून 2025 को जेल से बाहर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

    ये थी घटना

    दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में लुटियंस जोन में तमिलनाडु हाउस व पोलैंड दूतावास के पास सोमवार सुबह स्कूटी सवार बदमाश ने कांग्रेस की महिला सांसद आर सुधा के गले से मोटी सोने की चेन झपट ली थी। घटना के समय सांसद आर सुधा, राज्यसभा की एक महिला सदस्य के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।

    सुरक्षा के दावों की खुली पोल

    वहीं, चाणक्यपुरी जैसे अति सुरक्षित और वीवीआइपी मूवमेंट वाले इलाके में महिला सांसद से हुई वारदात ने नई दिल्ली जिले में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर कड़ी सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi: शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही

    कहा जा रहा है कि जिले में वारदात के समय पेट्रोलिंग न किए जाने व पिकेट चेकिंग न किए जाने के कारण झपटमार वारदात करके आसानी से फरार हो गया। उसका कहीं भी किसी पुलिसकर्मी से सामना नहीं हुआ। महिला सांसद के साथ लूट ऐसे समय में हुई है, जब मानसून सत्र भी चल रहा है। वारदात के पीछे नई दिल्ली जिला पुलिस की बड़ी नाकामी मानी जा रही है।