गाजियाबाद में कारोबार के लिए 11 लाख नहीं देने पर महिला को घर से निकाला, थाने पहुंची पीड़िता
साहिबाबाद में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उनसे 11 लाख रुपये की मांग की जा रही थी और न देने पर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थानाक्षेत्र के झंडापुर की रहने वाली एक महिला ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के नाम पर व्यापार करने के लिए 11 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता बुलबुल उर्फ मीना ने पति नंदग्राम निवासी मोनू उर्फ कामंत समेत नौ लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उनकी शादी 23 जनवरी 2022 को हुई थी। शादी में लाखों रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी पति व ससुराल के अन्य सदस्य व्यापार करने के लिए 11 लाख रुपये की मांग करने लगे। रुपये नहीं दिए तो ससुराल वालों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि यह बात अपने मायके में बताई तो टेंशन में मां भी बीमार होने लगी थीं। इस सदमे में उनका निधन हो गया। 25 जून की रात ससुराल वालों ने उनसे मारपीट करके घर से निकाल दिया। पति ने दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। यहां तक कि जिंदा जलाने की बात भी कही।
पीड़िता ने दो जुलाई को लिंकरोड थाने में की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन कमिश्नर कार्यालय में शिकायत करनी पड़ी। 14 अगस्त को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।