गाजियाबाद में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
मुरादनगर के रावली रोड स्थित हंस वाटिका में शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। टेंट में आग फैलने के कारण आग बुझाने में काफी समय लगा। आग लगने के कारण आसपास के घरों को भी खतरा हो गया था। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र में रावली रोड स्थित हंस वाटिका में देर रात करीब साढ़े 11 शार्ट सर्किट होने के चलते टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दो दमकल वाहनों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। टेंट में आग फैलने के कारण आग पर काबू पाने में अधिक समय लगा। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
नगर की झील वाली मस्जिद कालोनी में परवेज अपने परिवार के साथ रहते हैं। परवेज टेंट का काम करते हैं। उन्होनें सामान रखने के लिए हंस वाटिका कालोनी में गोदाम बनाया हुआ। बुधवार रात को करीब साढ़े 11 बजे गोदाम में शार्ट सर्किट होने के चलते गोदाम में अचानक आग लग गई। भारी मात्रा में टेंट होने के कारण आग कुछ ही देर में फैल गई और दूसरे उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद कर्मियों ने शुरु में आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। कुछ देर बाद उन्होनें दमकल विभाग को सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू का प्रयास किया। आग के के कारण आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया, जिसके चलते लोग बाहर निकल आए।
दो घंट के प्रयास के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग के कारण कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। दमकल विभाग के निरीक्षण अमित कुमार का कहना है कि आग में टेंट समेत दूसरे उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं। आग के हुए नुकसान के विषय में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।