गाजियाबाद में कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव समेत 150 लोगों पर FIR, मंडी सचिव की पत्नी ने लगाए ये आरोप
साहिबाबाद मंडी में कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव के भाषण से विवाद हो गया। मंडी सचिव की पत्नी ने अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बिजेंद्र यादव समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अवैध अतिक्रमण हटाने से नाराज माफिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के नवीन फल एवं सब्जी मंडी में सोमवार को एक बैठक के दौरान कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव द्वारा दिए गए आपत्तिजनक भाषण व मंडी सचिव और उनकी पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
मंडी सचिव की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मंडी सचिव की पत्नी का आरोप है कि उनके पति ने शासन के आदेश पर मंडी से अवैध अतिक्रमण हटाया था, इसके चलते मंडी के माफिया उनसे खुन्नस निकाल रहे हैं। उन्होंने आरोपितों से अपनी व परिवार की जानमाल को खतरा बताया है।
बता दें कि साहिबाबाद मंडी में दो पक्षों में चबूतरे को लेकर विवाद चला आ रहा है। सोमवार को मंडी के अध्यक्ष ज्ञानचंद यादव ने आढ़तियों व व्यापारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों, मंडी समिति के सचिव व उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी।
इस टिप्पणी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट के बाद कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकी गई। इस पर एक पक्ष के हरीश चौधरी ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मंडी का एक पल्लेदार सचिन घायल हो गया था।
फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में मंडी के आढ़ती भारत भाटी ने हरीश चौधरी समेत अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने लोनी के हिस्ट्रीशीटर हरीश चौधरी व उसके बेटे करन चौधरी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल बरामद की थी। इसके बाद मंडी सचिव की पत्नी ने लखनऊ जाकर डीजीपी से लिखित शिकायत की थी और अपने व परिवार के जानमाल का खतरा जताया था।
इसके बाद अब 14 अगस्त को लिंकरोड पुलिस ने कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मंडी सचिव की पत्नी ने दर्ज एफआइआर में कहा है कि शासन के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त मंडी परिसर अभियान के तहत उनके पति मंडी सचिव ने साहिबाबाद मंडी परिसर से भी अवैध अतिक्रमण हटाया था।
अतिक्रमण हटाने का कुछ अवैध व्यापारी व माफिया लोग विरोध कर रहे थे। स्थानीय पुलिस-प्रशासन के सहयोग से मंडी परिसर को अवैध अतिक्रमण से सफलता पूर्वक मुक्त किया गया। इसके चलते आरोपित उनके पति से व्यक्तिगत खुन्नस रख रहे हैं।
पीड़िता ने बिजेंद्र यादव द्वारा दिए गए भाषण व मौके की सभी वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।