सहकर्मी ने दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो फिर... गाजियाबाद की युवती ने पुलिस से बयां की आपबीती, केस दर्ज
गाजियाबाद के नंदग्राम में एक युवती ने युवक पर दोस्ती करके वीडियो बनाने दुष्कर्म करने गर्भपात कराने और चार लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार युवक ने शादी का झांसा देकर पहले दोस्ती की फिर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि एक युवक ने उससे दोस्ती कर वीडियो और फोटो बनाए। इसके बाद वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया और चार लाख रुपये भी लिए।
पीड़िता का आरोप है कि दो बार उसका गर्भपात भी कराया गया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी अंकित झा से मुलाकात वर्ष 2022 में हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। युवक ने दोस्ती बढ़ाने के बाद युवती को शादी का झांसा देकर बजरिया स्थित होटल में दुष्कर्म किया।
युवती जब गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने शादी के लिए थोड़ा समय मांगते हुए युवती का गर्भपात करा दिया। इसके बाद युवती से अलग-अलग काम का बहाना बनाकर चार लाख रुपये ले लिए। युवती ने जब शादी के लिए कहा तो आरोपित ने टाल दिया।
कुछ समय बाद युवती दोबारा गर्भवती हो गई तब आरोपी से फिर शादी के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। युवती ने परेशान होकर युवक के स्वजन से मामले की शिकायत की तब युवक के स्वजन ने युवती से कहा कि पहले वह गर्भपात करा ले उसके बाद वह शादी तय कर देंगे।
युवती का इसके बाद दोबारा गर्भपात करा दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए कहा तो युवक ने स्पष्ट मना कर दिया। युवक ने उसके धमकाते हुए कहा कि उसके पास युवती के अश्लील फोटो और वीडियो है।
यदि उसने दोबारा शादी के लिए दबाव बनाया तो वह फाेटो और वीडियो प्रसारित कर देगा। परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। आयुक्त के आदेश पर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।