गोरखपुर में आप नेता की मौत के बाद बवाल, पथराव से SO का सिर फटा; 300 से ज्यादा लोग घायल
गोरखपुर में आप नेता कुंज बिहारी निषाद की अस्पताल में मौत के बाद हंगामा हुआ। बकाया रुपये को लेकर हुई मारपीट में घायल निषाद की हालत बिगड़ने से मौत हो गई जिसके बाद समर्थकों ने अस्पताल में पथराव किया जिसमें थानेदार घायल हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखनाथ के रामपुर गांव निवासी और आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद मंगलवार को मेरी गोल्ड अस्पताल में भारी बवाल मच गया। बकाया रुपये को लेकर हुई मारपीट में घायल कुंज बिहारी पिछले तीन दिनों से इलाज करा रहे थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई।
मामले की खबर जैसे ही गांववालों को हुई समर्थकों और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें गोरखनाथ थानेदार शशिभूषण राय का सिर फट गया।
इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाने के साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल और रामपुर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
कुंज बिहारी निषाद का मोहल्ले के ही एक परिवार से 50 हजार रुपये बकाया था। इसी बात को लेकर 23 अगस्त की रात दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि विरोधियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पहले पट्टी के अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें गोरखनाथ के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वहां तीन दिनों तक चले इलाज के बीच मंगलवार की दोपहर में उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों और समर्थकों में आक्रोश फैल गया।
करीब 300 की संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जुटे और नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप लगाया गया कि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस पूरे मामले को एक्सीडेंट बताकर कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
अचानक हुए हमले में गोरखनाथ थानाध्यक्ष शशि भूषण राय का सिर फट गया और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और आसपास के थानों की फोर्स व पीएसी को मौके पर तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने पहले से दर्ज मारपीट और हत्या की कोशिश के केस को अब हत्या की धारा में तरमीम कर दिया है। नामजद आरोपितों के साथ ही उनके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर पुलिस पर हमला किया। इसमें थानाध्यक्ष घायल हुए हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।