मोदीनगर में विवाहिता शिवानी हत्याकांड: पति, सास-ससुर गिरफ्तार, दहेज विवाद में गला रेतकर की हत्या
गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने विवाहिता शिवानी की हत्या के आरोप में पति सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने घरेलू विवाद के चलते शिवानी की गला रेतकर हत्या कर दी थी और शव के पास एक घंटे बैठा रहा फिर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोबाइल बरामद कर लिया है।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। गदाना गांव में चार दिन पहले हुई विवाहिता शिवानी की हत्या के मामले में मोदीनगर पुलिस ने शुक्रवार को पति जितेंद्र, सास शोभा व ससुर भीमसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व शिवानी का मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल व चाकू जितेंद्र ने घर में ही टायर के नीचे छिपा रखे थे।
गुस्से में गला दबा दिया
घरेलू विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि जितेंद्र व शिवानी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। आए दिन उनके बीच झगड़ा होता था। कई बार जितेंद्र ने शिवानी को पीटा भी। सोमवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसपर जितेंद्र ने शिवानी को पीटना शुरू कर दिया। गुस्से में उसने शिवानी का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।
शव बेडरूम में मिला
इसके बाद आरोपित ने चाकू से शिवानी का गला रेत दिया। फिर पेट में चाकू घोंपा और हाथ पर वार किये। शिवानी का मोबाइल स्विच आफ किया और मोबाइल व चाकू को घर में टायरों के नीचे छिपाकर फरार हो गया। जिसे अब शुक्रवार को पकड़ा गया।
मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टीला के पंकज खिवालिया ने अपनी बहन शिवानी उर्फ स्वाती की शादी फरवरी 2022 को मोदीनगर के गांव गदाना में जितेंद्र के साथ की थी। सोमवार देर रात शिवानी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ हालत में शिवानी का शव बेडरूम में मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। दबा दबाने के बाद चाकू से गला रेतकर हत्या की गई। पंकज की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह पर दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया।
एक घंटे रहा शव के पास
पुलिस के मुताबिक, घटना करने के बाद आरोपित करीब एक घंटे तक शव के पास ही बैठा रहा। इसके बाद उसने घर के दरवाजे का अंदर से ताला लगाया और दीवार कूदकर निकल गया। बस से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन से जम्मू भाग गया। वहां उसने मोबाइल आन किया। यहां मोदीनगर संपर्क किया तो पता चला कि पुलिस उसके परिवार की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, वह परिवार से मिलने के ही मोदीनगर में बसस्टैंड के पास आया था, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कर रहे थे दहेज की मांग
पुलिस के मुताबिक, शिवानी के परिवार से अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी, जो बाइक जितेंद्र को दहेज में मिली उसे उसने अपने जीजा को दे दिया। दहेज में कार मांगने लगा। एक साल पहले भी विवाद हुआ था। जिसपर शिवानी ने स्वजन को काल कर आपबीती सुनाई थी। स्वजन ने उसी समय डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। इसके अलावा कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। घटना से पहले दोनों के बीच हुए विवाद की प्रसारित वीडियो पर भी पुलिस ने संज्ञान लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।