रिछपालपुरी हत्याकांड : सात घंटे शव के साथ रहा आरोपी उमेश, खुलासे में मिले चौंकाने वाले तथ्य
गाजियाबाद के रिछपालपुरी में राकेश हत्याकांड के आरोपी उमेश ने खुलासा किया कि शराब पीने के दौरान विवाद होने पर उसने राकेश की हत्या कर दी। आरोपी ने राकेश के सिर पर ईंट से कई वार किए और शव को सात घंटे तक छिपाए रखा। बाद में शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया और हरिद्वार मथुरा ललितपुर और फरीदाबाद में भागता रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रिछपालपुरी के राकेश हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित उमेश हत्या करने के बाद सात घंटे शव के साथ रहा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 10 अगस्त की शाम शराब पीने के लिए उसके पास राकेश आया था।
ईंट से सिर पर किए ताबड़तोड़ वार
रात करीब आठ बजे नशे में राकेश और उमेश के बीच गाली देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उमेश ने राकेश का सिर दीवार से भिड़ा दिया। राकेश कुछ संभल पाता तभी आरोपित ने ईंट लेकर ताबड़तोड़ उसके सिर पर चार-पांच बार मारा।
घूमता रहा शहर-शहर और गली-गली
इसके बाद आरोपित ने शव को पहले बेड में छिपा दिया। मृतक का भाई देर रात जब तलाश करता हुआ आया तब आरोपित ने उन्हें बताया कि राकेश चला गया था। रात करीब तीन बजे आरोपित ने कंबल में शव लपेटकर छत से नीचे खाली प्लॉट की तरफ फेंक दिया। अगले दिन सुबह आरोपित फरार हो गया। इसके बाद हरिद्वार, मथुरा, ललितपुर और फरीदाबाद में घूमता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।