Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिछपालपुरी हत्याकांड : सात घंटे शव के साथ रहा आरोपी उमेश, खुलासे में मिले चौंकाने वाले तथ्य

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:44 PM (IST)

    गाजियाबाद के रिछपालपुरी में राकेश हत्याकांड के आरोपी उमेश ने खुलासा किया कि शराब पीने के दौरान विवाद होने पर उसने राकेश की हत्या कर दी। आरोपी ने राकेश के सिर पर ईंट से कई वार किए और शव को सात घंटे तक छिपाए रखा। बाद में शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया और हरिद्वार मथुरा ललितपुर और फरीदाबाद में भागता रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    आरोपित उमेश हत्या करने के बाद सात घंटे शव के साथ रहा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रिछपालपुरी के राकेश हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित उमेश हत्या करने के बाद सात घंटे शव के साथ रहा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 10 अगस्त की शाम शराब पीने के लिए उसके पास राकेश आया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईंट से सिर पर किए ताबड़तोड़ वार

    रात करीब आठ बजे नशे में राकेश और उमेश के बीच गाली देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उमेश ने राकेश का सिर दीवार से भिड़ा दिया। राकेश कुछ संभल पाता तभी आरोपित ने ईंट लेकर ताबड़तोड़ उसके सिर पर चार-पांच बार मारा। 

    घूमता रहा शहर-शहर और गली-गली

    इसके बाद आरोपित ने शव को पहले बेड में छिपा दिया। मृतक का भाई देर रात जब तलाश करता हुआ आया तब आरोपित ने उन्हें बताया कि राकेश चला गया था। रात करीब तीन बजे आरोपित ने कंबल में शव लपेटकर छत से नीचे खाली प्लॉट की तरफ फेंक दिया। अगले दिन सुबह आरोपित फरार हो गया। इसके बाद हरिद्वार, मथुरा, ललितपुर और फरीदाबाद में घूमता रहा।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में लोनी के रिटायर्ड फौजी ने सीएम दरबार में जहर खाया, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप को बताया गलत