Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी नोरा फतेही जैसी दिखे, पति ने तीन घंटे जिम से बाहर न निकलने का सुनाया फरमान

    By vinit Edited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:32 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक पति द्वारा पत्नी को नोरा फतेही जैसा बनाने के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। युवती को जिम में घंटों पसीना बहाने के लिए मजबूर किया जाता था और दहेज की मांग भी की जाती थी। शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते थे और गर्भपात कराने का भी आरोप है। महिला थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    आनलाइन के लिए : पत्नी नोरा फतेही जैसी बने, तीन घंटे जिम से बाहर निकलने पर रोक लगाई, मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पत्नी को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा बनाने की सनक ने एक परिवार को टूटने की कगार पर पहुंचा दिया। नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने के लिए युवती को उसके पति ने तीन घंटे तक रोजाना जिम में पसीना बहाने के लिए मजबूर किया। जिस दिन वह जिम में पूरा समय नहीं दे पाती उसे खाना भी नहीं दिया जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में 75 लाख रुपये खर्च किए जाने के बावजूद दहेज की मांग बनी रही। हालात यह हो गए कि मार्च में हुई शादी के सिर्फ पांच महीने में ही मामला पुलिस के पास पहुंच गया। युवती ने पति समेत ससुरालियों पर प्रताड़ना, अपमानित करने और गर्भपात का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    शादी में खर्च किए 75 लाख रुपये

    मुरादनगर निवासी युवती की शादी इसी वर्ष मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई। युवती का आरोप है कि शादी में उनके स्वजन ने 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कार्पियो, नकदी और लाखों के गहने उपहार में दिए।

    शादी में स्वजन ने करीब 75 लाख रुपये खर्च किए। आरोप है कि इतना खर्चा करने के बाद भी युवती को परेशान किया जाने लगा। शादी के बाद पहली ही रात कमरे में मच्छरदानी न लगी होने पर पति अपनी पत्नी के पास आने की बजाय अपने माता-पिता के पास चला गया।

    मन में थी नोरा बनाने की चाह

    युवती का आरोप है कि सामान्य कद काठी और रंग साफ होने के बावजूद उसकी शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते थे। पति ने यहां तक कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है क्योंकि उसे नोरा फतेही जैसी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी। रोजाना युवती को तीन घंटे तक कसरत कराई जाती और किसी दिन यदि कम समय कसरत की तो खाना नहीं दिया जाता था। युवती को एहसास कराया गया कि उससे ज्यादा खूबसूरत लड़की से युवक की शादी हो सकती थी।

    किसी लड़की से करता है चैट

    युवती का आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। दहेज में जमीन और नकदी की मांग ससुराल पक्ष से की जाती रही।

    चुपके से दी गर्भपात की दवा

    युवती का यह भी आरोप है कि जब उसे अपने गर्भवती होने का पता चला तब उसने सास से यह बात साझा की, लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई। पति ने एक दिन उसे एक गोली भी खिला दी। जिसके विषय में युवती ने बाद में ऑनलाइन जानकारी की। तब पता चला कि गोली गर्भपात के लिए प्रयोग की जाती है। तबीयत खराब होने पर युवती के स्वजन उसे मायके लेकर आ गए। वहां तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनका गर्भपात हो गया है।

    ससुराल में घुसने से रोका

    जुलाई के आखिरी सप्ताह में युवती जब स्वजन के साथ ससुराल गई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। परेशान होकर युवती ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जानबूझकर अपमानित करने और गर्भपात के आरोप में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

    पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी।

    -धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी

    यह भी पढ़ें- Murder in Ghaziabad: चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या, तीन साल पहले हुई थी शादी; गांव में फैली दहशत