Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Traffic News: गाजियाबाद वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, NHAI ने बढ़ाया कदम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:22 AM (IST)

    गाजियाबाद के विजयनगर में साउथ साइड जीटी रोड पर कट को चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा। एनएचएआई ने ड्राइंग बनाना शुरू कर दिया है जिससे डूंडाहेड़ा अंडरपास पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों को एबीईएस कॉलेज क्रॉसिंग रिपब्लिक और चिपियाना की ओर जाना आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    विजयनगर में औद्योगिक क्षेत्र से एनएच- नौ की ओर प्रवेश - निकास के लिए बना कट।जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजयनगर में साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश के लिए बने कट को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने ड्राइंग तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक कार्य भी शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे रोजाना सुबह और शाम के वक्त डूंडाहेड़ा अंडरपास के लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन चालकों को एबीइएस कॉलेज, क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और चिपियाना की ओर जाना आसान होगा।

    दिल्ली की ओर से वाहन चालकों को एबीइएस कालेज, क्रासिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और चिपियाना की ओर जाने के लिए विजयनगर में डूंडाहेड़ा अंडरपास के आगे बने कट से औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करना पड़ता है।

    इस सड़क से कहां जाते हैं वाहन?

    औद्योगिक क्षेत्र की सड़क से ही वाहन चालक एबीइएस कॉलेज, क्रॉसिंग रिपब्लिक, शाहबेरी और चिपियाना की ओर जाने के लिए एबीइएस अंडरपास की तरफ जाते हैं। औद्योगिक क्षेत्र से वाहन निकलकर लालकुआं की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी कट का इस्तेमाल करते हैं, कट की चौड़ाई कम है।

    ऐसे में एनएच- नौ पर जाम लगता है, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उद्योग बंधु की बैठक में इस मुद्दे को उद्यमियों ने पूर्व डीएम दीपक मीणा के सामने उठाया था। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन कार्य शुरू नही कराया गया।

    इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को हुई तो उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से जवाब मांगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि कट को चौड़ा करने के लिए ड्राइंग तैयार की जा रही है।

    इस कार्य में आने वाले लागत का आकलन भी किया जा रहा है। यह दोनों कार्य 15 दिन में पूरे कर लिए जाएंगे, इसके बाद उच्चाधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद कट की चौड़ाई को बढ़ाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। जिलाधिकारी का कहना है कि अक्टूबर माह तक समस्या का समाधान कराने का प्रयास है, जिससे कि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।