Ghaziabad Encounter: मुठभेड़ में दबोचे गए वाहन चोर गैंग के दो सदस्य, दो गाड़ियां और तमंचे बरामद
गाजियाबाद के साहिबाबाद में लिंकरोड पुलिस और साहिबाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल कुमार और अनिल उर्फ महाराज शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से दो गाड़ियां और तमंचे बरामद किए हैं। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करने की बात कबूली है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में लिंकरोड और साहिबाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अलीगढ़ के जवां थानाक्षेत्र स्थित जवां सिकंदरपुर निवासी अनिल कुमार और दिल्ली के अमन विहार थानाक्षेत्र के सुल्तानपुरी का रहने वाला अनिल उर्फ महाराज है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि दोनों के पास से दो गाड़ियां और तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी अनिल भूषण और बलजीत सिंह के साथ मिलकर गैंग चलाने और वाहन चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की सोसायटी में एओए चुनाव के दौरान मारपीट, अध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।