सावन के पहले सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर पर रहेगा डायवर्जन, जानें वाहनों के लिए क्या हुआ बदलाव
सावन के पहले सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। घंटाघर फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है और उन्हें मंदिर तक पैदल जाना होगा। यह व्यवस्था जाम से बचाने के लिए की गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सावन के पहले सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए सोमवार को डायवर्जन प्लान बनाया है। घंटाघर फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
सावन के पहले सोमवार को जिलेभर से लोग दूधेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की लाइनें मंदिर से फ्लाईओवर नीचे तक लग जाती हैं। डायवर्जन लागू होने से लोग जाम से बच जाएंगे। चौधरी मोड़ की ओर से हापुड़ तिराहा व मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले हल्के व भारी सहित सभी प्रकार के वाहनों को घंटाघर फ्लाईओवर के ऊपर से भेजा जाएगा।
घंटाघर फ्लाईओवर से नीचे यानी हापुड़ तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसी प्रकार हापुड़ तिराहा से आगे घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। विजयनगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन गौशाला फाटक और चौकी बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर प्रतिबंध रहेगा।
वाहनाें को पार्किंग में खड़ा कर श्रद्धालुओं को जाना होगा पैदल
मंदिर के आसपास किसी को भी वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। अलग-अलग दिशा के आने वाले श्रद्धलुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दूधेश्वरनाथ मंदिर पर चौधरी मोड़ की ओर से श्रद्धालु अपने वाहनों को रामलीला मैदान में पार्क करेंगे। इसके बाद जलाभिषेक के लिए मंदिर तक पैदल जाएंगे।
विजयनगर की ओर से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को मिलिट्री ग्राउंड में पार्क करेंगे। यहां से उन्हें मंदिर तक पैदल जाना होगा। इसी तरह हापुड़ चुंगी व पुराना बस अड्डा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नवयुग मार्केट के मार्ग पर पार्क करेंगे। इसके बाद उन्हें यहां से मंदिर तक पैदल चलना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।