लिव-इन में रहने पर पत्नी का दर्दनाक अंत, पति ने ऐसे दिया था अंजाम; अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
गाजियाबाद के टीला मोड़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि वह लिव-इन रिश्ते में रह रही थी। मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि आमिर और नाजमा शादीशुदा थे लेकिन नाजमा का किसी और के साथ संबंध था। एक महीने पहले वह वापस आमिर के पास आई थी लेकिन उसने मना कर दिया।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में बुधवार को पत्नी के लिव-इन में रहने को लेकर हुए विवाद में पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने चाकू को वाशिंग मशीन में छुपाया और मौके से फरार हो गया।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में मृतका की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट के रहने वाला आमिर पिछले काफी समय से पसौंडा में रहता है। वह पुताई का काम करता है। उसकी शादी करीब 12 साल पहले लिसाड़ी गेट की ही नाजमा (32) से हुई थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए। करीब चार साल पहले नाजमा का एक अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया।
आमिर को इस बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया। इस पर नाजमा अपने प्रेमी के साथ मेरठ जाकर लिव-इन में रहने लगी। युवक से नाजमा को दो बच्चे भी हुए। पिछले काफी सालों से वह युवक के साथ रह रही थी और आमिर बच्चों को लेकर अलग रह रहा था। करीब एक माह पहले नाजमा प्रेमी को छोड़कर वापस पसौंडा आ गई और पति के साथ रहने की इच्छा जताई।
पति ने उसे रखने से इन्कार कर दिया तो वह गरिमा गार्डन में अपनी बहन गुलफ्सा के पास आ गई। गुलफ्सा ने नाजमा को गरिमा गार्डन में ही एक कमरा किराये पर दिला दिया। यहां वह प्रेमी से हुए दो बच्चों के साथ रहने लगी। बीच-बीच में उसका पति आमिर उससे मिलने के लिए आता था और दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर कई बार विवाद भी हुआ था।
बुधवार शाम नाजमा ने आमिर को बात करने के लिए अपने कमरे पर बुलाया। इस दौरान भी दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर लेकर विवाद हो गया, दोनों के बीच काफी शोर-शराबा हुआ। इस पर आमिर ने चाकू मारकर नाजमा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
इस मामले में गुरुवार को नाजमा की बहन गुलफ्सा ने आमिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही आरोपित आमिर को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।