Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद में प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के 21वीं मंजिल के लिफ्ट के बाहर लगी टाइल गिरी, मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:58 PM (IST)

    गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में तेज हवा और बारिश के बाद लिफ्ट के बाहर टाइल्स गिर गईं। घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। निवासियों ने पहले भी ऐसी घटनाएं होने की बात कही है। एओए ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर लोगों से तेज हवा में लिफ्ट का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी के 21वीं मंजिल के लिफ्ट के बाहर लगी टाइल गिरी

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में बृहस्पतिवार को तेज हवा और वर्षा के बाद पी-6 टावर की 21वीं मंजिल पर लिफ्ट के बाहर ऊपर लगी टाइल्स गिर गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के लोगों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। पहले भी कई बार लिफ्ट के बाहर लगी टाइल्स गिर चुकी हैं। उन्होंने आए दिन इस तरह की समस्याएं सामने आने की बात की। इस संदर्भ में सोसायटी की एओए ने लोगों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है।

    तेज हवा के दौरान लिफ्ट का प्रयोग करने से बचने की अपील

    एसोसिएशन के सचिव उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आंधी, तूफान या तेज हवा के दौरान लिफ्ट का प्रयोग करने से बचें और लिफ्ट क्षेत्र से दूर रहें। बच्चों और बुजुर्गों को इस क्षेत्र में बिल्कुल न जाने दें।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर जीडीए का एक्शन, अवैध रूप से बनाई दुकानें तोड़ीं