Bulldozer Action: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर जीडीए का एक्शन, अवैध रूप से बनाई दुकानें तोड़ीं
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने महरौली एनएच-24 पर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किया। निर्माणकर्ताओं के विरोध के बावजूद जीडीए टीम ने 25 वर्ग मीटर में बनी अवैध दुकानों को तोड़ा। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और चिह्नित निर्माणों को भी तोड़ा जाएगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जीडीए की प्रवर्तन टीम ने पुलिसबल की मौजूदगी में महरौली एनएच-24 में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने कार्यवाही का भारी विरोध किया, जिसके चलते कुछ देर तक काम रुका, लेकिन पुलिसबल ने विरोध करने वालों को मौके से बलपूर्वक हटाया।
जिसके बाद ध्वस्तीकरण कार्रवाई पूरी की गई। अवैध निर्माण के विरुद्ध जीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान जारी है।
इस क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन पांच के नेतृत्व में जीडीए टीम ने मनोज कुमार की ओर से ग्राम महरौली एनएच-24 पर 25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बनाई दुकानें का तोड़ने का आदेश दिया था।
शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची और निर्माणकर्ता द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किए गए भारी विरोध के बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिसबल ने विरोध करने वालों को मौके से दौड़ाया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि अवैध निर्माण के विरोध में कार्रवाई जारी रहेगी। चिह्नित किए जा रहे अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Hindon Airport से इंडिगो की उड़ानें 20 जुलाई से होंगी शुरू, इन 8 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।