Hindon Airport से इंडिगो की उड़ानें 20 जुलाई से होंगी शुरू, इन 8 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट्स
साहिबाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो विमानन कंपनी आठ शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी जिसकी शुरुआत रविवार से होगी। केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इंडिगो रोजाना 10 फ्लाइट्स का संचालन करेगी जिससे व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस 13 शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से विमानन कंपनी इंडिगो कल यानी रविवार से आठ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पहली फ्लाइट को केंद्रीय मंत्री (नागर विमानन) किंजरापु राम मोहन नायडू हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि अहमदाबाद व इंदौर को छोड़कर बाकी छह शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले से उड़ान सेवा दे रही है।
हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल का विमानन कंपनी इंडिगो के प्रतिनिधि भी लगातार निरीक्षण व बैठक कर रहे हैं। शुक्रवार को भी एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ प्रबंध निदेशक उमेश यादव व इंडिगो के प्रतिनिधियों ने बैठक कर जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की। अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने में जुटे हुए हैं।
रविवार सुबह 7:50 बजे बेंगलुरू की पहली फ्लाइट रवाना की जाएगी। केंद्रीय मंत्री के अलावा यहां सांसद अतुल गर्ग व सिविल एन्क्लेव हिंडन हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
इसके लिए भारतीय विमानन प्राधिकरण के निदेशक द्वारा सभी को निमंत्रण भेज दिया गया है। निदेशक उमेश यादव ने बताया कि इंडिगो की यहां से रोजाना 10 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। छह शहरों के लिए एक-एक और अहमदाबाद व बेंगलुरु की दो-दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी।
दोनों विमानन कंपनियों को बात करें तो यहां से हर घंटे दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी। केवल इंडिगो की यहां से सप्ताह में 70 से अधिक प्रस्थान होंगे। सभी शहरों की फ्लाइट की करीब 70 से 80 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हो चुकी है।
अब कुल 15 शहरों से जुड़ जाएगा हिंडन एयरपोर्ट
हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी तक 13 शहरों के लिए उड़ान सेवा दे रही है। इसमें जयपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, गोवा, वाराणसी, अहमदाबाद, मुंबई, आदमपुर, किशनगढ़, पटना, नांदेड़ व बठिंडा शामिल हैं। इंदौर व अहमदाबाद के जुड़ने से हिंडन एयरपोर्ट कुल 13 शहरों से जुड़ जाएगा।
व्यावसायिक गतिशीलता के साथ आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
हिंडन एयरपोर्ट से और उड़ान सेवा शुरू होने से व्यावसायिक गतिशीलता को बढ़ावा मिलने के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों का मानना है कि गाजियाबाद जिले में हिंडन, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भीतर एक तेजी से विकसित हो रहा शहरी व औद्योगिक केंद्र है।
यह नोएडा व पूर्वी दिल्ली के काफी निकट है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाईं, शैक्षणिक संस्थानों व बढ़ते आवासीय क्षेत्रों का एक गतिशील मिश्रण है, जो उत्तर प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य में इसके महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इंडिगो की कहां के लिए कुल कितनी उड़ानें
शहर कुल फ्लाइट
- बेंगलुरु 02
- कोलकाता 01
- मुंबई 01
- अहमदाबाद 02
- पटना 01
- वाराणसी 01
- चेन्नई 01
- इंदौर 01
उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर ज्यादातर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, जो कमियां हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है। अधिकारी लगातार बैठक और एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री, सांसद समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उमेश यादव, निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।