Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील में घुसकर बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस खंगाला, चारों ओर फाइलें फैलाकर रातभर किया हंगामा, भड़के वकील

    मोदीनगर तहसील में सोमवार रात बदमाशों ने धावा बोलकर रजिस्ट्री और आरके कार्यालयों में तोड़फोड़ की। रजिस्ट्री कार्यालय की दीवार में सेंध लगाई और आरके कार्यालय के ताले तोड़े। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कोई भी दस्तावेज चोरी नहीं हुआ है और बदमाश सिर्फ रुपये चुराने आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिससे वकीलों में आक्रोश है।

    By Vikas Verma Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    तहसील की दीवार में कुंबल कर बदमाशों ने रजिस्ट्री व आरके कार्यालय खंगाला

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर तहसील में बदमाशों ने सोमवार रात जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने रजिस्ट्री कार्यालय की दीवार में कुंबल किया और आरके कार्यालय के ताले तोड़े। दोनों कार्यालयों में दस्तावेज फैले मिले। अंदर से जमीनी दस्तावेज चोरी होने की आशंका है लेकिन अधिकारी इससे मना कर रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि बदमाश रजिस्ट्री कार्यालय में रुपये चोरी करने आए थे। लेकिन वे तिजोरी तोड़ने में असमर्थ रहे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना काे लेकर वकीलों में रोष है। उन्होंने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमकर मचाया उत्पात

    मोदीनगर तहसील में प्रथम तल पर रजिस्ट्री कार्यालय है, जहां जमीनों के बैनामे आदि होते हैं। जबकि भूतल पर आरके(रजिस्ट्रार-कानूनगो) कार्यालय है। यहां पर जमीनी विवाद को लेकर विचाराधीन कोर्ट के मामले आदि की फाइलें होती हैं। सोमवार शाम को तहसील के कर्मचारी कार्यालयों के ताले लगाकर घर चले गए थे। रात के समय कुछ चोर रजिस्ट्री कार्यालय पर पहुंचे और दीवार में कुंबल के रास्ते कार्यालय में दाखिल हुए। अंदर जाकर जमकर उत्पात मचाया।

    उन्होंने तिजोरी तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर नीचे आरके कार्यालय में पहुंचे। मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर रखी फाइलें खंगाली। अंदेशा है कि बड़े जमीनी विवाद की फाइल खोजने आरोपित यहां पहुंचे थे। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी तहसील पहुंचे तो दीवार में कुंबल देख हैरत में पड़ गए।

    कोई फाइल नहीं हुई चोरी

    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। कुछ ही देर में एसडीएम व सब रजिस्ट्रार भी मौके पर पहुंचें और चोरी हुए दस्तावेजों को लेकर जानकारी जुटाई। अधिकारियों का दावा है कि कोई फाइल या दस्तावेज चोरी नहीं हुआ है।

    वकीलों में आक्रोश

    -घटना के बाद वकील भी आक्रोशित दिखे। उन्होंने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए तहसील में प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन मोदीनगर के पूर्व अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने कहा कि कुछ दिन पहले एसीपी कोर्ट के बराबर में वकील के चैंबर में चोरी हुई। कई चैंबर के ताले तोड़े गए। अब तहसील तक भी बदमाश आ गए। ऐसे में साफ है कि पुलिस की सक्रियता क्षेत्र में नहीं है। जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। सप्ताह में यदि घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।

    तिजाेरी में थे 12.46 लाख नकद

    -अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय रजिस्ट्री कार्यालय की तिजोरी में 12.46 लाख नकद थे। बदमाशों ने तिजोरी को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। तहसील में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस उन्हें ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है।

    घटना का पर्दाफाश किया जाएगा

    प्रकरण में सहायक लिपिक नवनीत कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

    -अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर

    यह भी पढ़ें- मोदीनगर में विवाहिता शिवानी हत्याकांड: पति, सास-ससुर गिरफ्तार, दहेज विवाद में गला रेतकर की हत्या