गाजियाबाद में पिता ने पढाई न करने पर डांटा तो छठी मंजिल से कूद गई किशोरी, अस्पताल में तोड़ा दम
गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव में एक 14 वर्षीय किशोरी ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता द्वारा पढ़ाई के लिए डांटे जाने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है और परिवार ने भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में रविवार देर रात एक किशोरी की छठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। लड़की के नीचे गिरते ही स्वजन उसे यशोदा अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद किशोरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि किशोरी को पिता ने पढ़ाई न करने पर डांट दिया था जिससे नाराज होकर किशेारी ने आत्महत्या की है।
पुलिस के मुताबिक सोसायटी के एम टावर पर छठी मंजिल स्थित फ्लैट निवासी अभिषेक गर्ग की 14 वर्षीय पुत्री खुशी ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी। रविवार रात पिता ने उसे पढ़ाई न करने पर डांट दिया था। इसी बात पर नाराज होकर रात करीब 11 बजे छात्र ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। आवाज सुनते ही स्वजन एवं आसपास के लोग एकत्र हो गए।
अस्पताल में किशोरी ने दम तोड़ा
गंभीर रूप से घायल किशोरी को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के कुछ देर बाद ही किशोरी ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के मुताबिक मृतका के पिता ने मामला आत्महत्या का बताया है। शुरूआती जांच में भी आत्महत्या का ही मामला लग रहा है। स्वजन ने कोई शिकायत भी नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।