AIIMS में डाॅक्टर को दिखाकर गाजियाबाद लौट रहा मरीज मेट्राे ट्रेन के आगे कूदा, अपनी बीमारी से था परेशान
दिल्ली के एम्स मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी सुखबीर के रूप में हुई जो मानसिक रोग से पीड़ित था और एम्स में उसका इलाज चल रहा था। घटना के बाद मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एम्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गाजियाबाद के सुखबीर के रूप में हुई है।
सुखबीर पिछले दो वर्षों से मानसिक रोगों से ग्रस्त था और उसका उपचार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में चल रहा था।
दिल्ली मेट्रो के उपायुक्त के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब नौ बजे सुखबीर अपने परिवार के साथ एम्स से गाजियाबाद अपने घर जाने के लिए मेट्रो पहुंचे थे।
जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, वह अचानक ट्रैक पर कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ जवान और दिल्ली मेट्रो के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को ट्रैक से बाहर निकाला।
मेट्रो सेवा इस दौरान कुछ समय के लिए बाधित रही, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक अस्थिरता माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों की बचाई जान, रात तीन बजे उपायुक्त आ रहे थे एयरपोर्ट से
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।