Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों की बचाई जान, रात तीन बजे उपायुक्त आ रहे थे एयरपोर्ट से

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त शशांक जायसवाल ने वसंत कुंज में सड़क हादसे में घायल दो लोगों की जान बचाई। फलों से लदा डंपर पलटने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एयरपोर्ट से लौटते समय उपायुक्त ने उन्हें देखा और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान जगदीश और दिनेश के रूप में हुई है और अब वे खतरे से बाहर हैं।

    Hero Image
    सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों की उपायुक्त ने बचाई जान

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक मुख्यालय के उपायुक्त शशांक जायसवाल ने सोमवार तड़के वसंत कुंज इलाके में हुए एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों की जान बचाई। फलों से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें सवार दो व्यक्ति डंपर में फंस गए। उपायुक्त ने उन्हें बाहर निकाला और खुद अस्पताल ले गए, जिससे उनकी जान बची। घायलों की पहचान जगदीश और दिनेश के रूप में हुई है, जो गाजीपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और...

    उपायुक्त शशांक जायसवाल सोमवार को आईआईएम में एक व्याख्यान देने के बाद एयरपोर्ट से सुबह लगभग तीन बजे लौट रहे थे। इसी दौरान वसंत कुंज के पास रंगपुरी पर उन्होंने एक दुर्घटनाग्रस्त डंपर देखा, जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह फंसे हुए थे। डंपर से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था, जिससे विस्फोट का खतरा मंडरा रहा था। बिना समय गंवाए उपायुक्त जायसवाल ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और दोनों घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

    सुबह करीब 5:30 बजे तक वहीं रुके रहे

    उन्होंने पीड़ितों को अपनी गाड़ी से तुरंत फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज पहुंचाया। रास्ते में उनकी पुलिस एस्कार्ट टीम ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया, ताकि घायलों को समय पर उपचार मिल सके। फोर्टिस अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद, दोनों को एम्स ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान उपायुक्त जायसवाल खुद अस्पताल में मौजूद रहे, डाक्टरों से लगातार संपर्क में बने रहे और सुबह करीब 5:30 बजे तक वहीं रुके रहे।

    यह भी पढ़ें- घर बैठे ऑनलाइन काम करने का झांसा दे ठगे 3.75 लाख, ठगी की रकम को Cryptocurrency में करते थे निवेश, गिरफ्तार