Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद गार्ड ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, मरने से पहले पुलिस को बताया सच

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:43 PM (IST)

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक सुरक्षा गार्ड ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दिए बयान में उसने हत्या की बात स्वीकार की। मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पत्नी की गला दबाकर हत्या के बाद गार्ड ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्तिखंड चार स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में रह रहे सुरक्षा गार्ड ने बृहस्पतिवार सुबह पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मौत से पहले गार्ड ने पुलिस को दिए गए बयान में आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरापुरम लेकर आ गया

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश के दमोह के गांव परसोरिया देहात का रहने वाला सुनील रजक (25) एक साल पहले इंदिरापुरम आया था और वह यहां शक्तिखंड चार में एक निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। करीब डेढ़ साल पहले सुनील की शादी रानू (23) से हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी को भी अपने साथ इंदिरापुरम लेकर आ गया था। यहां दोनों साथ रहते थे।

    गला दबाकर हत्या कर दी

    बृहस्पतिवार सुबह सुनील ने रानू की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। सुबह करीब 10 बजे इमारत में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार वरुण ने सुनील के नीचे कूदने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया। रास्ते में सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने बिल्डिंग में अपनी पत्नी रानू की झगड़ा होने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी है।

    विवाद की वजह पता चल सके

    पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रानू का शव कब्जे में लिया। वहीं उपचार के दौरान दोपहर करीब 12 बजे सुनील की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिवार को सूचना दी। इसके बाद दोनों के स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से सुसाइड नोट या कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिनसे दंपती के बीच विवाद की वजह पता चल सके।

    अगस्त में मायके चली गई थी रानू

    दिल्ली में रहने वाले रानू के भाई गोविंद ने बताया कि शादी के बाद सुनील व रानू के बीच अक्सर झगड़ा हो जाता था। रक्षाबंधन से पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर रानू नाराज होकर मध्यप्रदेश अपने घर चली गई थी। एक सप्ताह पूर्व ही सुनील रानू को मनाकर इंदिरापुरम लेकर आया था। गोविंद का कहना है कि उन्हें दोनों के बीच विवाद के कारण का नहीं पता। इंदिरापुरम में ही रहने वाले सुनील के बहनोई रामलाल ने बताया कि दोनों शादी से काफी खुश थे और दोनों के बीच संबंध भी काफी मधुर थे।

    पुलिस को बताया, मैंने रानू को मार दिया

    इंदिरापुरम में जिस निर्माणाधीन इमारत में सुनील काम करता है वह दो मंजिल बनी है। इसके बाद तीसरी मंजिल पर छत है। सुनील ने तीसरी मंजिल से ही छलांग लगाई। पुलिस को शुरुआती सूचना पहली मंजिल से छलांग लगाने की मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को रानू की हत्या की जानकारी नहीं थी।

    रास्ते में सुनील ने पुलिस को पत्नी की हत्या की जानकारी दी और बताया कि विवाद के बाद उसने ही गला दबाकर हत्या की है। सुनील ने पुलिस को झगड़े की वजह नहीं बताई। वहीं स्वजन ने बताया कि सुनील चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। सुनील का छोटा भाई प्रमोद गांव में ही रहकर खेती का काम देखता है। वहीं दोनों बहनें विवाहित हैं। रानू पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: इंदिरापुरम में पिता-पुत्र ने युवक को घर में घुसकर पीटा, सामने आई विवाद की ये बड़ी वजह