Ghaziabad: इंदिरापुरम में पिता-पुत्र ने युवक को घर में घुसकर पीटा, सामने आई विवाद की ये बड़ी वजह
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि पड़ोसी पिता-पुत्र ने युवक के घर में घुसकर उसे पीटा क्योंकि कार हटाने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र नीति खंड दो पिता-पुत्र ने एक घर में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। घटना में पीड़ित को चोट आई है। मामले में पीड़ित ने आरोपितों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नीति खंड-दो में रहने वाली नेहा गुप्ता का कहना है कि उनके पति राकेश कुमार 12 सितंबर की रात करीब सवा 10 बजे अपनी बाइक को घर के अंदर खड़ी कर रहे थे।
इस दौरान पड़ोसी मदनलाल गर्ग अपनी कार से वहां पहुंचे और उन्होंने कार को रास्ते में लगा दिया। इससे बाइक अंदर जाने के लिए जगह नहीं बची। राकेश कुमार ने मदनलाल से कार पीछे करने के लिए कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया।
आरोप है कि मदनलाल ने इस पर कार से उतरकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान मदललाल का बेटा प्रदीप भी घर से बाहर निकल आया और वह भी उनके पति के साथ मारपीट करने लगा।
राकेश ने घर में घुसकर बचने का प्रयास किया तो आरोपितों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर एकत्र हुए लोगों को देखकर आरोपित मौके से चले गए।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।