गाजियाबाद के साहिबाबाद में सड़क गायब, गड्ढों में भरा सीवर का पानी; मुश्किल में हजारों लोग
गाजियाबाद के साहिबाबाद में प्रहलाद गढ़ी सोम बाजार की सड़क गायब है गड्ढों में सीवर का पानी भरा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर चलना मुश्किल है वाहन बंद हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क बनवाने की मांग की है। निगम ने बारिश के कारण काम रुका होने की बात कही है और जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के साहिबाबाद में प्रहलाद गढ़ी सोम बाजार में सड़क गायब है और गड्ढों में सीवर का पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
आलम यह है कि ऊबड़-खाबड़ पड़े रास्ते पर लोगों को राह निकलने के लिए जगह देखनी पड़ती है। वाहनों का निकलना यहां से लगभग बंद है और पैदल चलते भी कई बार आदमी गिर कर चोटिल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने सड़क बनवाने की मांग की है।
स्थानीय निवासी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि सोम बाजार रोड प्रहलाद गढ़ी में कई महीने पहले सड़क बनाने का काम शुरू हुआ लेकिन इसे बीच में रोक दिया गया। यहां सीवर बंद पड़े हैं और कोई सफाई के लिए भी नहीं आता। बदहाल रास्ते में गड्ढे में सीवर का पानी भरा रहता है।
उन्होंने बताया कि पब्लिक स्कूल यहां है और बच्चों को आवाजाही में दिक्कत झेलनी पड़ रही है। रक्षाबंधन से पहले से सड़क बदहाल पड़ी है। निगम अधिकारियों से सीवर लाइन का काम कराने और सड़क को बनवाने की मांग लोगों ने की है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: हाथ में लगी थी हथकड़ी और पुलिस चौकी में आराम फरमा रहा था आरोपी; कैमरे में कैद हुआ VIP ट्रीटमेंट
नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि वर्षा के मौसम में सड़क निर्माण संबंधी काम रोकने पड़े थे। जल्द ही सडुकों का काम शुरू कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।